मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रध्दांजलि सभा का आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रध्दांजलि सभा का आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : कासगंज: :रवीश कुमार गौतम :: Date ::10.10 .2022 :दिनाँक-09 अक्टूबर,2022 को बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब जी के 16वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सभासद प्रतिनिधि श्रध्देय योगेश कुमार गौतम जी के सानिध्य में मौहल्ला मखबूलगंज स्थित अम्बेडकर पार्क में श्रध्दांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसका सभापतित्व मौहल्ला बस्ती निवासी श्रध्देय होतीलाल सगर (पूर्व अध्यापक) जी ने किया,विचार गोष्ठी का आरम्भ मान्यवर कांशीराम जी के चित्र के समक्ष पांच वरिष्ठ जनों (होतीलाल सगर जी,रेती राम जी,ताराचंद जी,चोखेलाल जी, अरविंद जी) ने पांच मोमबत्तियां जलाकर किया,तदुपरांत सभागार में उपस्थित समस्त बुध्दिजीवियों ने बारी-बारी से श्रध्दांजलि स्वरूप श्रध्दा सुमन अर्पित किये,

विचार व्यक्त करने की श्रेणी में श्रध्देय प्रवीन कुमार गौतम जी(अध्यापक),डा.रामबाबू विमल जी,कृष्णवीर सिंह जी(अध्यापक),ताराचंद्र जी,उजागर सिंह जी,छत्रपाल सिंह जी,होतीलाल जी,देवेंद्र कुमार जी,बौध्दाचार्य ओ.पी.गौतम जी आदि ने साहब कांशीराम जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने-अपने विचारों के माध्यम से प्रकाश डाला,कार्यक्रम का सफल संचालन कवि पुनेश समदर्शी जी ने करते हुए अपनी कविताओं के माध्यम से साहब कांशीराम जी के त्याग,समर्पण और संघर्षमय यात्रा का वर्णन करते हुए समाज को जागरूक करने का प्रयास किया,अंत में सभासद प्रतिनिधि श्रध्देय योगेश कुमार गौतम जी ने उपस्थित सभी बुध्दजीवियों से निवेदन करते हुए कहा कि 12 अक्टूबर,2022 को जो डा.भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय का उद्घाटन समारोह होने जा रहा है उसमें अधिक से अधिक संख्या में आप सभी लोग उपस्थित हों,विचार गोष्ठी में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे जिन्होंने बड़ी एकाग्रता के साथ सभी बुध्दजीवियों के विचारों को सुना और उनका अनुशरण करने का भी संकल्प लिया

बहुजन इन्डिया 24 न्यूज
ब्यूरो चीफ रवीश कुमार गौतम
जनपद कासगंज

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!