होमगार्ड की दबंगई पत्रकार व उसके घर वालों के साथ की मारपीट
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी: :अवनीश कुमार :: Date ::09.10 .2022 :मैनपुरी – थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम एलाऊ निवासी हरिओम चौहान पुत्र सर्वेश चौहान ने थाने में तहरीर देते हुए बताया रविवार सुबह गांव के ही निवासी अमरसिंह, ऋषिपाल पुत्रगढ़ सत्यराम की भैंसों की नांद से मेरे घर में पानी आया। जब मैंने उन लोगों से कहा भैया मेरा नुकसान हो जाएगा दीवार गिर जाएगी। तभी अमरसिंह पाल जो कि होमगार्ड में तैनात है। उसने अकेला देखकर उठाकर जमीन पर दे मारा और मेरा गला दबा लिया उसके अन्य घर बाले लाठी-डंडे लेकर मारपीट करने में जुट गए। शोरगुल सुनकर मेरी मम्मी और छोटा भाई दीपक बचाने आया तो उनको भी लाठी-डंडों से मारा पीटा। किसी तरह जान बचाकर भागकर हम लोग घर में घुस गए। जब इस घटना की सूचना देने में थाने जा रहा था तभी अमरसिंह पाल एक हाथ में तमंचा और दूसरे हाथ में डंडा लेकर बाइक के पीछे भागने लगा। मैं वहां से भागकर थाने पहुंचा थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की। होमगार्ड की दबंगई का आलम यह है कि वह होमगार्ड थाने में भी पुलिस बल के सामने थाने के बाहर निकलने पर फिर मारने की धमकी दे रहा था। हरिओम ने बताया कि मेरे पापा को थाने में बैठा लिया गया। जो कि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला संयोजक हैं। होमगार्ड अभी भी जान से मारने की धमकी बार-बार दे रहा है। अगर मेरे साथ दोबारा मारपीट या इस तरीके का जानलेवा हमला हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। थानाध्यक्ष ऐलाऊ सुनील कुमार भारद्वाज का कहना है कि मारपीट के मामले में तहरीर प्राप्त हुई जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |