क्षेत्र के गांव हीरापुर में अज्ञात कारणों से पांच भैंसों की मौत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

क्षेत्र के गांव हीरापुर में अज्ञात कारणों से पांच भैंसों की मौत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी   :: अवनीश कुमार   :: Date :: 14 .10 .2022 :: क्षेत्र के गांव हीरापुर में अज्ञात कारणों से पांच भैंसों की मौत

क्षेत्र के गांव हीरापुर में अज्ञात कारणों से पांच भैंसों की मौत हो गई कुसमरा: मैनपुरी। क्षेत्र के गांव हीरापुर में अज्ञात कारणों से पांच भैसों की मौत हो गई। अचानक भैसों की मौत से पशुपालक चिंतित में आ गया उसने इसकी सूचना पशु विभाग टीम को दी। पशु विभाग की टीम ने पहुंचकर सभी जानवरों का पोस्टमार्टम किया। कुसमरा के हीरापुर निवासी रोहित ने बताया कि बीते दो दिन से उनकी पांच भैसों की मौत हो गई। अचानक भैंसों की मौत से पशुपालक चिंतित में आ गया।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

क्षेत्र के गांव हीरापुर में अज्ञात कारणों से पांच भैंसों की मौत हो गई कुसमरा: मैनपुरी। क्षेत्र के गांव हीरापुर में अज्ञात कारणों से पांच भैसों की मौत हो गई। अचानक भैसों की मौत से पशुपालक चिंतित में आ गया उसने इसकी सूचना पशु विभाग टीम को दी। पशु विभाग की टीम ने पहुंचकर सभी जानवरों का पोस्टमार्टम किया। कुसमरा के हीरापुर निवासी रोहित ने बताया कि बीते दो दिन से उनकी पांच भैसों की मौत हो गई। अचानक भैंसों की मौत से पशुपालक चिंतित में आ गया। उसने इसकी सूचना पशु विभाग की टीम को दी पशु विभाग की टीम ने बताया की जानवरों की मौत पॉइजन से हुई। पांचों भैसों का पोस्टमार्टम किया गया। जिसकी रिपोर्ट आने को है। पशुपालक ने बताया कि उसने अपनी भैंस को मधुसूदन कंपनी का पशु आहार खिलाया था। जिससे धीमे-धीमे सभी भैंस बीमार होने लगी कुछ ही देर बाद उनकी मृत्यु हो गई। एसडीएम आरएन सिंह ने बताया कि मधुसूदन पशु आहार दाना की जांच की जा रही है अगर खराब पाया गया तो विभाग पर कार्रवाई की जाएगी। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेम प्रकाश वर्मा ने बताया कि सभी का पोस्टमार्टम किया गया रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!