धरतीपुत्र प्रेरणा स्थल’ के रूप में असंख्य लोगो को प्रेरणा देगी नेताजी की अस्थिया : हीरो भैया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

धरतीपुत्र प्रेरणा स्थल’ के रूप में असंख्य लोगो को प्रेरणा देगी नेताजी की अस्थिया : हीरो भैया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी   :: अवनीश कुमार   :: Date :: 14 .10 .2022 :: धरतीपुत्र प्रेरणा स्थल’ के रूप में असंख्य लोगो को प्रेरणा देगी नेताजी की अस्थिया : हीरो भैया

‘धरतीपुत्र प्रेरणा स्थल’ के रूप में असंख्य लोगो को प्रेरणा देगी नेताजी की अस्थिया : हीरो भैया मैनपुरी- फिल्म अभिनेता, सपा नेता एवं जन समस्या मेला संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवम मैनपुरी जनपद के मूल निवासी सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने आज मैनपुरी जनपद में प्रेस वार्ता कर एक ऐसी मांग की है जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है। हीरो भैया ने सपा प्रमुख एवम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग की है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक एवम पूर्व रक्षा मंत्री व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव की चिता की राख को उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जाए।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

एवं सभी सपा मुख्यालयों पर नेताजी की अस्थियों को अनगिनत लोगो को प्रेरित करने के लिए स्थापित करके रखा जाए। हीरो भैया ने कहा कि हम सबके मसीहा स्वर्गीय श्री मुलायम सिंह यादव जी एक व्यक्ति नहीं एक सोच बन चुके हैं , श्रद्धेय नेताजी एक विचारधारा बन चुके हैं , एक जन भावना बन चुके हैं ,उत्तर प्रदेश और देश के असंख्य गरीबों ,किसानों, युवाओं, महिलाओं के खून को उबाल देने वाली एक भावना एक ऊर्जा बन चुके हैं । अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ने वालो की एक शक्ति बन चुके हैं, नेताजी ने सिर्फ अपना शरीर त्यागा है उनकी उपस्थिति उनके चाहने वालों के दिलों में एक शक्ति एक लौ के रूप में दर्ज हो चुकी है ।हीरो भैया ने कहा कि मैं पार्टी से यह मांग करता हूं कि माननीय नेता जी की चिता की राख हो हर जिले में ‘धरतीपुत्र प्रेरणा स्थल’ के रूप में ससम्मान रखा जाए जहां पर असंख्य लोगों को प्रेरणा मिले। हीरो भैया ने कहा इससे पूर्व रूसी आंदोलन के नायक लेनिन के साथ ऐसा हुआ कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शरीर को एक ऐसे केमिकल लेप से तैयार किया गया कि आज भी उनका शरीर जैसे का तैसा रखा हुआ है। जिससे रूस के असंख्य लोग प्रत्येक दिन प्रेरणा लेने पहुंचते हैं । सतेंद्र यादव उर्फ हीरो भैया ने कहा कि माननीय नेताजी भारत के लेनिन थे । नेता जी ने अपने कार्यकाल में अभूतपूर्व बदलाव और नीतियों को लागू किया जिससे सबसे निचले स्तर के लोगों को ,तमाम दबे कुचले, वंचित, शोषित, वर्ग के लोगों को न्याय के साथ-साथ उनका अधिकार मिला । नेताजी के योगदान को हम कभी नहीं भुला पाएंगे और नेता जी के प्रति जो हम सबका दायित्व है कर्तव्य है मैं उम्मीद करता हूं कि पार्टी हाईकमान सबको एक साथ लेकर मिलाकर चलेंगे और इस लड़ाई को बहुत ही धैर्यपूर्वक , जिम्मेदारी एवं गंभीरता से आगे बढ़ाएंगे और लोगों के विश्वास को जीतेंगे । सतेंद्र यादव उर्फ हीरो भैया पेशे से एक अभिनेता हैं, उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत सहारा वन चैनल पर हिंदी धारावाहिक ‘चाचा चौधरी’ से की थी जिसके बाद शरारत धारावाहिक में भी उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा! हीरो भैया की पहली फिल्म इंतकाम द परफेक्ट गेम’ है जिसमें मनोज बाजपेई व ईशा कोप्पिकर मुख्य भूमिका में थे, इस फिल्म में हीरो भैया ने एक पत्रकार की भूमिका निभा कर लोगों के दिलों में छाप छोड़ी ! हीरो भैया को हिंदी फिल्म ‘जिला कन्नौज’ में उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के रूप में जबरदस्त भूमिका निभाई। सतेंद्र यादव उर्फ हीरोभैया अरशद सिद्दीकी निर्देशित हिंदी फिल्म ‘एक तेरा साथ’ में भी नजर आये। कुछ समय पूर्व हीरो भैया का मैनपुरी में भी एक गाना शूटिंग हुआ । यह गाना हिंदी फिल्म ‘ऑफिसर अर्जुन सिंह आईपीएस’ में बड़े पर्दे पर धमाल मचाया। गाने के बोल थे ‘भ्रष्ट नेता की राजनीति धत्त तेरे की ऐसी की तैसी’ हीरो भैया जल्द ही हिंदी फिल्म ‘तुम तक’ एवं अंक गणित में नजर आएंगे ! इस अवसर पर नरेंद्र सिंह यादव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) अवलेन्द्र सिंह (राष्ट्रीय सचिव) विमल शर्मा (सदस्य राज्यकार्यकरिणी) मयंक शर्मा (जिलाउपाध्यक्ष मैनपुरी) मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!