लखीमपुर खीरी में पीईटी परीक्षा : 15939 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 6909 ने छोड़ी परीक्षा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी में पीईटी परीक्षा : 15939 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 6909 ने छोड़ी परीक्षा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी   :: ऋषि राज   :: Date :: 17 .10 .2022 :: लखीमपुर खीरी में पीईटी परीक्षा : 15939 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 6909 ने छोड़ी परीक्षा

लखीमपुर खीरी में सभी 27 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई नकलविहीन, शुचितापूर्वक, शान्तिपूर्ण पीईटी परीक्षा पीईटी परीक्षा : 15939 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, 6909 ने छोड़ी परीक्षा डीएम-एसपी ने भ्रमणशील रहकर देखे परीक्षा केंद्र, दिए निर्देश सेक्टर मजिस्ट्रेट रहे भ्रमणशील, केंद्रों पर मुस्तैद दिखे स्टेटिक मजिस्ट्रेट लखीमपुर खीरी 15 अक्टूबर। जनपद खीरी में शनिवार को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 दो पालियों में 27 परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन, शुचितापूर्वक, शान्तिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

शनिवार को दोनों पालियों में 15939 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 6909 ने परीक्षा छोड़ी।नोडल अधिकारी/एडीएम संजय सिंह ने बताया कि शनिवार को 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में प्रथम पाली में 11424 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 7905 परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 3519 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। दूसरी पाली में 11424 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 8034 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 3390 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। डीएम-एसपी, एडीएम-एएसपी, एसडीएम-सीओ सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भ्रमणसील एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्रों पर मौजूद रहकर अपनी देखरेख एवं निगरानी में प्रथम दिन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा-2022 की दोनों पारियों की परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराया। रविवार को भी सभी 27 परीक्षा केंद्रों में 02 शिफ्टों में परीक्षा आयोजित होगी।शनिवार की सुबह डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एसपी संजीव सुमन के संग परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कुँवर खुशवक्तराय बालिका इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कॉलेज, अजमानी पब्लिक स्कूल, गुरु नानक इंटर कॉलेज, अजमानी इंटरनेशनल स्कूल एवं आजमानी पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों का भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों के केंद्र वस्थापको से नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थित एवं अनुपस्थित बच्चों की संख्या जानी। एवं कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के सभी कायदे कानून का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए।परीक्षा की दोनों पालियों में एडीएम संजय कुमार सिंह ने एएसपी अरुण कुमार सिंह संग भ्रमणसील रहकर सभी परीक्षा केंद्रों का सघन भ्रमण किया। स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान सभी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए परीक्षा को संपन्न कराएं। एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने सीओ सदर संदीप सिंह के संग भ्रमण सील रहकर सभी परीक्षा केंद्रों के स्टैटिक मजिस्ट्रेट से निरंतर संवाद बनाए रखते हुए परीक्षा संपन्न कराई।कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम से भी हुई निगरानी उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रूम के जरिए सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी होती रही। यहां तैनात अफसरों ने सीसीटीवी कंट्रोल हब के जरिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!