देश दुनिया में शांति स्थापित करने की मंशा से ज्ञानपर्व मेले का हुआ आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

देश दुनिया में शांति स्थापित करने की मंशा से ज्ञानपर्व मेले का हुआ आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : अयोध्या   :: फूलचन्द्र   :: Date :: 17 .10 .2022 :: देश दुनिया में शांति स्थापित करने की मंशा से ज्ञानपर्व मेले का हुआ आयोजन

देश दुनिया में शांति स्थापित करने की मंशा से ज्ञानपर्व मेले का हुआ आयोजन समाज में फैली तमाम कुरीतियों एवं आडम्बर से दूर रहने की गई अपील बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, कांशीराम,संत कबीर , तथागत वुद्ध के दिखाए हुए मार्ग पर चलने का कार्य-एड्वोकेट प्रदीप कोरी जनता की हर समस्या को शत् प्रतिशत दूर करने का करूंगा प्रयास, जिले से लेकर सदन तक आवाज उठाने का किया वादा-अभय सिंह, विधायक गोसाईगंज अयोध्या जिले के तहसील क्षेत्र बीकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत साल्हीपुर में भारत रत्न संविधान निर्माता डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की 45 फीट ऊंची मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देश दुनिया में शांति स्थापित करने की मंशा से ज्ञानपर्व मेले का आयोजन किया गया।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

,और साथ ही साथ साथ ज्ञानपर्व मंच के माध्यम से मिशन गीत के माध्यम से मुन्ना घायल के साथी कलाकारों द्वारा चेतना गीत कार्यक्रम आयोजित हुआ,और ज्ञानपर्व मेला मंच के द्वारा समाज में फैली तमाम कुरीतियों एवं आडम्बर से दूर रहने अपील की गई ,और शिक्षा की कुंजी से सफलता का मार्ग प्रशस्त होना तय है,और समाज को सचेत करते हुए कहा कि बाबा साहेब तस्बीर का लाभ लेकर राजनीतिक दल आपके बीच आकर बड़ा बड़ा वादा करने व लालच देकर, आपके भोलेपन का फायदा उठाकर ठगी कर रहे हैं, उनसे सावधान रहने की अपील की गई,और असली व नकली पहचान करने की बात बताई गई, मंचाशीन तमाम समाज के प्रबुद्ध लोगों ने अपना विचार रखा,जिसका मुख्य उद्देश्य ज्ञानपर्व का आकर्षण बना शिक्षित बनो, संगठित बनो, संघर्ष करो का मूल मंत्र जिसके आधार पर कार्यक्रम आयोजित हुआ,जो कि बाबा साहब ने समाज सुधारक के रूप में तीन मूल मंत्र बताए थे, उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अभय सिंह ने भी ज्ञानपर्व मेला मंच में अपने साथियों के साथ गरिमामय उपस्थिती दर्ज कराई, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने बाबा साहब व तथागत वुद्ध को अभिवादन कर पुष्प अर्पित किया,उसी के उपरांत मंच विराजमान कार्यक्रम के आयोजक व अध्यक्ष राधेश्याम बौद्ध सहित व अन्य कार्यकर्ताओ ने विधायक का स्वागत किया गया, मुख्य अतिथि श्री सिंह ने क्षेत्र की जनता को हर संभव मदद् व हर घड़ी में साथ कदम से कदम मिलकर चलने ,और जनता की हर समस्या की लड़ाई को जिले लेकर सदन तक उठाने का किया वादा,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट प्रदीप कोरी ने कहा यह समाज बाबा साहेब अम्बेडकर, कांशीराम,संत कबीर , तथागत वुद्ध के दिखाए हुए मार्ग पर चलने का कार्य करें,किसी भी अंध विश्वास और पाखण्ड न पड़े, उन्होंने अपने संबोधन में कहा मेरा समाज सिर्फ शिक्षा की तरफ ध्यान दें,और अपने हक अधिकार की लड़ाई एक जुट होकर लड़े,तभी जीत सुनिश्चित होगी, समय मिले संविधान के अनुच्छेद व अनुसूची को पढ़ें और अपने हक व अधिकार को जाने,तभी समाज का कल्याण व उत्थान होना संभव है,मंच का संचालन कर रहे बामसेफ जिलाध्यक्ष अर्जुन भारती ने बताया यह कार्यक्रम निरंतर चलाया जाएगा,और समाज में मेधावी छात्र व छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा,और मंच के माध्यम से युवा पीढ़ी के साथियों को मंच के माध्यम से विचार रखने का मौका दिया जाएगा,और उनका मनोबल मजबूत किया जाएगा, उक्त कार्यक्रम साथ विशाल भण्डारा व सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया,जिस मौके पर ,राजकरन साईं,हंशराज भारती, फूलचन्द्र भारती, महेश बौद्ध, रामलाल चौधरी, सनी बौद्ध, इन्द्र पाल गौतम,गंगा साहेब, राजाराम त्यागी,राम अवतार, कल्लू प्रसाद,रामनेवाज कोटेदार, आदि सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण महिलाएं व पुरुष रहे मौजूद।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!