करीमगंज में रामलीला राम बारात में में पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date :: 17 .10 .2022 :: करीमगंज में रामलीला राम बारात में में पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह
करीमगंज में रामलीला राम बारात में में पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह बाबा लड़का नाती नहीं करा सके विकास उसे ज्यादा हो रहा मैनपुरी का विकास बिछवा/मैनपुरी- विकासखंड मैनपुरी के गांव करीमगंज में चल रही रामलीला की राम वरात मैं क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री जय वीर सिंह ने पहुंचकर प्रभु श्री राम स्वरूप कलाकारों की आरती उतारकर उतार कर बरात का शुभारंभ फीता काटकर किया। साथ ही ग्रामीणों ने मंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
कार्यक्रम में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि मैनपुरी में जहां 3 पीढ़ियों से बाबा बेटा और नाती एमपी रहे उन्होंने मैनपुरी का विकास नहीं करा पाया 6 महीने के अंदर ही मैनपुरी में विकास दिखाई देने लगा है साथ ही जुलाई से केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं भी शुरू होंगी साथ ही मेडिकल कॉलेज के साथ ही चारों तरफ बाईपास के साथ मैनपुरी के सभी चौराहे व चौराहों का कायाकल्प कराने का काम किया है साथ ही संपूर्ण विकास की धारा से गांव करीमगंज को जोड़ने का कार्य किया जाएगा साथ ही मैनपुरी में आगरा से भी बड़ा कोरिडोर संग्रहालय बनाने का कार्य किया जाएगा जिसमें मैनपुरी के पूर्वजों का सभी इतिहास संजोनय का काम किया जाएगा साथ ही नवंबर व दिसंबर में जनपद मैनपुरी में निशुल्क आंखों के ऑपरेशन के साथ सभी तरह की दवाइयां लेंस आज निशुल्क कार्य कराने की तैयारी पूर्ण है जिसके लिए जनपद के जिला अधिकारी के साथ बैठक संपन्न हो गई है साथ ही वर्तमान में 73 कंपनियों द्वारा 5225 बच्चों को नौकरियां दी गई है अगले वर्ष 100 से अधिक कंपनियां आकर यहां के नौजवान रोजगार ओं को नौकरियां देने का कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने माता शीतला देवी के लिए भरपूर पैसा दिया लेकिन लोकल राजनीति के चलते वहां कार्य नहीं हो सका पैसा खर्च नहीं हो सका साथ ही किले पर भी पैसा खर्च नहीं होने दिया इसके बाद वही पैसा उन्होंने फिर मारकंडे व चमन ऋषि आश्रम के लिए दिया है। मैनपुरी में अभूतपूर्व विकास दिखाई देगा। साथ ही यहां के लोगों ने उन्हें प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई जिसके लिए वह सेवक बनकर जनता का कर्ज वापस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार में किसी भी तरह क्या अत्याचार गुंडई बर्दाश्त नहीं की जाएगी भूमाफिया को गरीबों के प्लाट पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा इसके लिए सरकार काफी सख्त है कार्यक्रम में बबलू पांडे गुड्डू चौहान सत्यपाल सिंह पीयूष चंदेल उमेश चौहान अजय कुशवाह प्रवेश शर्मा उदय शिवनाथ दीक्षित विपुल पांडे विनीत पांडे प्रशांत पांडे अवनीश गुप्ता नरेंद्र पांडे मनोज मिश्रा अखिलेश संतोष विनीत सौरभ के अलावा गांव के काफी लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |