जीवनदायिनी 102 एम्बुलेंस में एक बार फिर गूंजी बच्चे की किलकारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जीवनदायिनी 102 एम्बुलेंस में एक बार फिर गूंजी बच्चे की किलकारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी   :: अवनीश कुमार   :: Date :: 17 .10 .2022 :: जीवनदायिनी 102 एम्बुलेंस में एक बार फिर गूंजी बच्चे की किलकारी

मैनपुरी/घिरोर – जीवनदायिनी 102 एम्बुलेंस में एक बार फिर गूंजी बच्चे की किलकारी ईएमटी के अथक प्रयास से जच्चा-बच्चा की जान बचाने में सफल रहा, एम्बुलेंस सेवा की परिजनों ने सराहना की। घिरोर क्षेत्र के ग्राम पिलयानी तालिबपुर में रहने वाली प्रसूता श्यामा श्री पत्नी ध्रुव कुमार- प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी उसे एम्बुलेंस सेवा की तत्काल जरूरत थी। इसकी सूचना मिलते ही 102 एम्बुलेंस के पायलट अनिलकुमारऔर ईएमटी सुमित कुमार बताये लोकेशन पर उसके घर पहुंच गये।प्रसूता श्यामाश्री को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जा रहे थे बीच राह में ही ईएमटी को बिषम परिस्थिति देख महिला का प्रसव कराना पड़ा।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

इस सम्बंध में जानकारी देते हुये इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सुमित कुमार और पायलट अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें 102 के कॉल सेंटर से सूचना दी गई कि जिला मैनपुरी के घिरोर ब्लाक के ग्राम पिळ्यांनी में रहने वालीं श्यामा श्री को प्रसव पीड़ा हो रही है और उन्हें जल्द से जल्द एम्बुलेंस सेवा की आवश्यकता है उन्होंने बताया कि यह सूचना मिलते ही वे प्रसूता महिला को लेकर अस्पताल की ओर रवाना हो गये,हालांकि बीच राह में ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई ऐसे में ईएमटी सुमित कुमार ने एम्बुलेंस को रास्ते में रोककर महिला का सुरक्षित तरीके से प्रसव करबा दिया जांच करने पर जच्चा-और बच्चा दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं इसके बाद ईएमटी ने जच्चा-बच्चा को बरनाहल अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस संबंध में परिजनों ने जिला प्रोग्राम मैनेजर सचिन वर्मा की तत्काल सेवा मुहैया कराने की ईएमटी,पायलट की सराहना की हैं। वहीं एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के जिला प्रभारी महेंद्र प्रताप और प्रोग्राम मैनेजर सचिन वर्मा ने नगर क्षेत्र बासियों को बताया कि 102 सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है और महिलाओं व दो साल तक के बच्चों के लिए उपलब्ध होती है और एम्बुलेंस स्टाफ इसके लिए प्रशिक्षित होते हैं। फ़ोटोमे-ईएमटी ने जच्चा श्यामाश्री की एम्बुलेंस में सफल डिलीवरी करायी दोनों स्वस्थ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!