कुरावली में अज्ञात पटाखे के बारूद के विस्फोट से घायल हुए बच्चा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कुरावली में अज्ञात पटाखे के बारूद के विस्फोट से घायल हुए बच्चा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी   :: अवनीश कुमार   :: Date :: 19 .10 .2022 :: कुरावली में अज्ञात पटाखे के बारूद के विस्फोट से घायल हुए बच्चा

कुरावली:–गिहार कालोनी नई बस्ती कस्वा व थाना कुरावली में ऋषभ पुत्र दीप सिह निवासी गिहार कालोनी नई बस्ती कस्वा व थाना कुरावली मैनपुरी उम्र करीब 12 वर्ष अपने मकान के पीछे सुनील गुप्ता कवाडिया के खेत में गया था। खेत में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे ऋषभ उपरोक्त घायल हो गया। जिसकी सूचना निवासियों द्वारा पुलिस को दी गई तो मौका मुआयना करने तुरन्त एस डी एम युगांतर त्रिपाठी, सी ओ संजय कुमार वर्मा, इस्पेक्टर भूपेंदर सिंह, व पुलिस कर्मी पहुचे। घटना स्थल पे पटके का बारूद, बच्चे का खून, कुछ कपड़ो के टुकड़े भी मिले।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

कुरावली:–गिहार कालोनी नई बस्ती कस्वा व थाना कुरावली में ऋषभ पुत्र दीप सिह निवासी गिहार कालोनी नई बस्ती कस्वा व थाना कुरावली मैनपुरी उम्र करीब 12 वर्ष अपने मकान के पीछे सुनील गुप्ता कवाडिया के खेत में गया था। खेत में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे ऋषभ उपरोक्त घायल हो गया। जिसकी सूचना निवासियों द्वारा पुलिस को दी गई तो मौका मुआयना करने तुरन्त एस डी एम युगांतर त्रिपाठी, सी ओ संजय कुमार वर्मा, इस्पेक्टर भूपेंदर सिंह, व पुलिस कर्मी पहुचे। घटना स्थल पे पटके का बारूद, बच्चे का खून, कुछ कपड़ो के टुकड़े भी मिले।  घायल होने की सूचना ने घर वालो पैरो तले जमीन निकाल दी। घायल अवस्था में ऋषभ उपरोक्त को परिजनों द्वारा सीएचसी कुरावली में भर्ती कराया गया। जहा डॉ अजय कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया परन्तु बच्चे की स्थिति गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।कुरावली डॉ का क्या है कहना कुरावली सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि बच्चा ऋषभ उम्र 12 वर्ष जब आया तो पटके के बिस्पोट से 76 प्रतिशत झुलसा हुआ था। बच्चे को उपचार दिया गया है परन्तु स्थिति गम्भीर थी जिसके चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!