धौरहरा के ग्राम पंचायत कफारा के देविदीनपुरवा,टपरीपुरवा, नयापुरवा, मोहम्मदपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों को लंच पैकेट वितरित किया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

धौरहरा के ग्राम पंचायत कफारा के देविदीनपुरवा,टपरीपुरवा, नयापुरवा, मोहम्मदपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों को लंच पैकेट वितरित किया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी   :: अमरेंद्र सिंह   :: Date :: 19 .10 .2022 :: धौरहरा के ग्राम पंचायत कफारा के देविदीनपुरवा,टपरीपुरवा, नयापुरवा, मोहम्मदपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों को लंच पैकेट वितरित किया

धौरहरा लखीमपुर खीरी अगर मन मे समाज के लिए कुछ अच्छा करने की चाहत हो तो कोई वजह नहीं कि आपकी यह मंशा पूरी न हो वहीं तहसील धौरहरा में ग्राम पंचायत कफारा के प्रधान पद के उम्मीदवार सुरेश कुमार राजपूत ने इसे चरितार्थ करके दिखाया है।इधर लगातार लगभग एक हफ्ते हुई भीषण बरसात से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है।ऐसे में सुरेश कुमार राजपूत ने अपनी जिम्मेदारी का जिस तरह से निर्वहन किया है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

धौरहरा लखीमपुर खीरी अगर मन मे समाज के लिए कुछ अच्छा करने की चाहत हो तो कोई वजह नहीं कि आपकी यह मंशा पूरी न हो वहीं तहसील धौरहरा में ग्राम पंचायत कफारा के प्रधान पद के उम्मीदवार सुरेश कुमार राजपूत ने इसे चरितार्थ करके दिखाया है।इधर लगातार लगभग एक हफ्ते हुई भीषण बरसात से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी है।ऐसे में सुरेश कुमार राजपूत ने अपनी जिम्मेदारी का जिस तरह से निर्वहन किया है वह अपने आप मे एक मिसाल है तहसील धौरहरा के ग्राम पंचायत कफारा के देविदीनपुरवा,टपरीपुरवा, नयापुरवा, मोहम्मदपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों को लंच पैकेट वितरित किया इस दौरान उन्होंने रोज किसी न किसी बाढ़ प्रभावित गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों को खानें पीने की व्यवस्था कर मानवीयता का परिचय दिया है।उन्होंने न केवल इस मुसीबत की घड़ी में लंच पैकेट बांटे बल्कि अपना मोबाइल नम्बर देकर उन्हें यह भरोसा भी दिलाया कि हम आपके साथ है।जिस भी समय कोई दिक्कत हो,फोन करिए हम आपके पास मदद के लिए पहुंचेगी इस दौरान छोटकन राजपूत, संतोष कुमार राजपूत व अरविंद कुमार राजपूत सहित काफी लोग मदद के लिए मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!