लखीमपुर खीरी ब्लाक निघासन में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी ब्लाक निघासन में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी   :: अमरेंद्र सिंह   :: Date :: 19 .10 .2022 :: लखीमपुर खीरी ब्लाक निघासन में नहीं थम रहा भ्रष्टाचार

निघासन ब्लॉक में ग्राम पंचायत सचिव के मुंशी पंकज कुमार व राकेश मौर्य ने परिवार रजिस्टर नकल न बनाने का 7000 में लिया ठेका। सूत्र जबकि परिवार का कोई भी सदस्य परिवार रजिस्टर नकल मांग सकता है,और अधिकारी को देना अनिवार्य भी है फिर भी ये मुंशी साहब बिना पैसे नहीं देते नकल।ब्लॉक निघासन के 13 न. कमरे में दो ऐसे अधिकारी, जो रिपोर्ट बनवाने के नाम मांग रहे पैसे ,कर रहे भ्रष्टाचारी।मजरा गंगाबेहड़ के ग्राम पंचायत सचिव के मुंशी पंकज कुमार व राकेश मौर्य ने परिवार रजिस्टर नकल बनवाने के मांगे 1000 ,पीड़ित ने बताया विपक्षी से नकल न बनाने का लिया 7000 रु।मजरा गंगाबेहड़ के पीड़ित ने नकल न बनाकर देने का व मुंशी द्वारा 1000 रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए निघासन sdm को प्रार्थना पत्र दिया।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

निघासन ब्लॉक में ग्राम पंचायत सचिव के मुंशी पंकज कुमार व राकेश मौर्य ने परिवार रजिस्टर नकल न बनाने का 7000 में लिया ठेका। सूत्र जबकि परिवार का कोई भी सदस्य परिवार रजिस्टर नकल मांग सकता है,और अधिकारी को देना अनिवार्य भी है फिर भी ये मुंशी साहब बिना पैसे नहीं देते नकल।ब्लॉक निघासन के 13 न. कमरे में दो ऐसे अधिकारी, जो रिपोर्ट बनवाने के नाम मांग रहे पैसे ,कर रहे भ्रष्टाचारी।मजरा गंगाबेहड़ के ग्राम पंचायत सचिव के मुंशी पंकज कुमार व राकेश मौर्य ने परिवार रजिस्टर नकल बनवाने के मांगे 1000 ,पीड़ित ने बताया विपक्षी से नकल न बनाने का लिया 7000 रु।मजरा गंगाबेहड़ के पीड़ित ने नकल न बनाकर देने का व मुंशी द्वारा 1000 रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए निघासन sdm को प्रार्थना पत्र दिया।अब देखना यह रोचक होगा की मुंशी बड़े है या अधिकारी ऐसे भ्रष्टाचारी मुंसियो पर क्या होती हैं कार्यवाही।इन मुंसियों की भ्रष्टाचारी व गरीबों से रिपोर्ट के नाम पर पैसे लेने के सिलसिले में कई बार सोशल मीडिया पर चल चुकी है खबरे फिर भी अधिकारी मौन।आखिर एक बात तो साफ है इन मुंशी साहबो का वेतन आता किसके पास से है ।खंड विकास अधिकारी साहब जान कर भी बने अनजान,बोले हमको मुंसियो की ब्लॉक में होने की नहीं है खबर, और अधिकारी साहब पर खबरों का नही पड़ता है कोई असर। आखिर क्या है ग्राम पंचायत सचिव की मजबूरी जो नही दिख रही पंकज व राकेश की भ्रष्टाचारी ,,गजब हाल हो गया निघासन ब्लॉक के इन दो मुंसियो का, ये सब कसूर है सचिवों की प्यारी कुर्सियों का।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!