समता सैनिक दल के जिला सचिव उमेश कुमार की अचानक हार्ट अटैक – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समता सैनिक दल के जिला सचिव उमेश कुमार की अचानक हार्ट अटैक

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मेरठ   :: राजीव नानू   :: Date :: 20 .10 .2022 :: समता सैनिक दल के जिला सचिव उमेश कुमार की अचानक हार्ट अटैक

जनपद मेरठ में दिनांक 20/10/2022 को समता सैनिक दल जिला संगठन मेरठ की एक शोकसभा जिला कार्यालय इंद्रा कॉलोनी बागपत रोड पर हुई जिसमें समता सैनिक दल के जिला सचिव उमेश कुमार की अचानक हार्ट अटैक हो गया जिन्हें चौरसिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था और जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया था उमेश कुमार जी संगठन में लगभग पिछले 20 सालों से जुड़े हुए थे और हमेशा संगठन को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहे और ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक काम करते रहे समता सैनिक दल ने एक सच्चा और अच्छा सैनिक खो दिया है तथा गत गौतम बुद्ध उनको व उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की क्षमता दें और शोक सभा में उपस्थित रहे पदमसिंह भारती सत्यपाल सिंह प्रवक्ता महेंद्र सिंह मास्टर जी सियान्नद भारती जगपाल सिंह डाक्टर बाबूलाल बिट्टू सरिता दीपक सतपाल सिंह सादिक एडवोकेट रविशचन्द जी नरेंद्र सिंह बौद्ध मास्टर गंगाशरण आदि लोग मौजूद रहे।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

जनपद मेरठ में दिनांक 20/10/2022 को समता सैनिक दल जिला संगठन मेरठ की एक शोकसभा जिला कार्यालय इंद्रा कॉलोनी बागपत रोड पर हुई जिसमें समता सैनिक दल के जिला सचिव उमेश कुमार की अचानक हार्ट अटैक हो गया जिन्हें चौरसिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था और जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया था उमेश कुमार जी संगठन में लगभग पिछले 20 सालों से जुड़े हुए थे और हमेशा संगठन को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहे और ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक काम करते रहे समता सैनिक दल ने एक सच्चा और अच्छा सैनिक खो दिया है तथा गत गौतम बुद्ध उनको व उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की क्षमता दें और शोक सभा में उपस्थित रहे पदमसिंह भारती सत्यपाल सिंह प्रवक्ता महेंद्र सिंह मास्टर जी सियान्नद भारती जगपाल सिंह डाक्टर बाबूलाल बिट्टू सरिता दीपक सतपाल सिंह सादिक एडवोकेट रविशचन्द जी नरेंद्र सिंह बौद्ध मास्टर गंगाशरण आदि लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!