कौशल प्रशिक्षण कायर्क्रम में प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर ट्रेनी पाटर्नर ध्यान दें:–जिलाधिकारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कौशल प्रशिक्षण कायर्क्रम में प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर ट्रेनी पाटर्नर ध्यान दें:–जिलाधिकारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी   :: अवनीश कुमार :: Date :: 22 .10 .2022 :: कौशल प्रशिक्षण कायर्क्रम में प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर ट्रेनी पाटर्नर ध्यान दें:–जिलाधिकारी

संचालित सभी 09 प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षणाथिर्यों की उपस्थिति वायोमे ट्रिक आधार पर करायी जाये:– जिलाधिकारी मैनपुरी 21 अक्टूबर, 2022- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने उ.प्र. कौशल विकास मिशन के अन्तगर्त जनपद में संचालित कौशल प्रशिक्षण कायर्क्रम की समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि ट्रेनी पाटर्नर द्वारा प्रशिक्षण में लापरवाही बरती जा रही है, पंजीकृत छात्रों की उपस्थिति भी काफी कम होने की शिकायतें मिल रहीं हैं। उन्होने नोडल अधिकारी, जिला समन्वयक को निदेर्शित करते हुये कहा कि विगत 02 वर्षो में कितने युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया गया।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041 

संचालित सभी 09 प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षणाथिर्यों की उपस्थिति वायोमे ट्रिक आधार पर करायी जाये:– जिलाधिकारी मैनपुरी 21 अक्टूबर, 2022- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने उ.प्र. कौशल विकास मिशन के अन्तगर्त जनपद में संचालित कौशल प्रशिक्षण कायर्क्रम की समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि ट्रेनी पाटर्नर द्वारा प्रशिक्षण में लापरवाही बरती जा रही है, पंजीकृत छात्रों की उपस्थिति भी काफी कम होने की शिकायतें मिल रहीं हैं। उन्होने नोडल अधिकारी, जिला समन्वयक को निदेर्शित करते हुये कहा कि विगत 02 वर्षो में कितने युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया गया। उसमें से कितने युवाओं ने स्वःरोजगार स्थापित किया, कितनों को पाइवेट सेक्टर में रोजगार मिला, स्वःरोजगार स्थापित करने वाले, प्राइवेट सेक्टर में रोजगार प्राप्त करने वाले कितने युवा अभी भी नौकरी, रोजगार कर रहे हैं, का विवरण उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षित बेराजगार युवकों की बेरोजगारी की समस्या दूर करने और हुनरमंद व कमर्ठ युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा कर उनको आत्म निभर्र बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाऐं संचालित हैं, शिक्षित युवा आसनी से बेहतर नौकरी पा सकें।  मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने समीक्षा के दौरान पाया कि कौशल विकास मिशन के अन्तगर्त वतर्मान में भवन एवं अन्य सन्निमार्ण श्रमिक कौशल विकास, स्पेशल कम्पोनेंट सब प्लान के अन्तगर्त कौशल विकास प्रशिक्षण, मल्टी सेक्टोरल डबलपेंट प्रोग्राम, स्टेट स्किल डबलपमेंट फंड, बाडर्र एक्शन डबलपमेंट प्लान के अलावा वतर्मान में 569 पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण संचालित है। जिसमें इलैक्ट्रोनिक्स, हेल्थकेयर, हेण्डीक्राफ्ट एंड कापेर्ट, ब्यूटी एंड वेलनेस आदि प्रमुख हैं, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 08 निजी प्रशिक्षण प्रदाता का चयन कर 1944 का लक्ष्य आवंटित किया गया था। जिसके सापेक्ष अब तक 999 प्रशिक्षणाथिर्यों का पंजीकरण कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैठक में अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, डिप्टी कलेक्टर, समाज कल्याण अधिकारी वीरेन्द्र कुमार मित्तल, उपायुक्त एनआरएलएम पी.सी. राम, उपायुक्त उद्योग मो. सऊद, श्रम प्रवतर्न अधिकारी आर.एम.मिश्र, ए.आर. को-आपरेटिव अमित कुमार त्यागी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा पाण्डेय, सहायक सेवायोजन अधिकारी विकास मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लाल चन्द भारती आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संजय सागर ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!