बाल भारती के छात्र नितिन ने पास की पीसीएस 2021 की परीक्षा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बाल भारती के छात्र नितिन ने पास की पीसीएस 2021 की परीक्षा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी   :: अवनीश कुमार :: Date :: 22 .10 .2022 :: बाल भारती के छात्र नितिन ने पास की पीसीएस 2021 की परीक्षा

बाल भारती के छात्र नितिन ने पास की पीसीएस 2021 की परीक्षा , बिद्यालय मे आयोजित समारोह मे किया गया अभिनन्दन बेवर /मैनपुरी – बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल् मोटा रोड के सभागार मे आयोजित सम्मान समारोह मे सस्थान के पूर्व छात्र नितिन यादव द्वारा 2021की पीसीएस परीक्षा उतीर्ण करके जनपद मैनपुरी का गौरव बढ़ाया बाल भारती संस्थान मे जश्न का माहौल है। संस्थान मे आयोजित समारोह मे हुए अभिनन्दन के उपरान्त नितिन यादव द्वारा बताया गया कि उन्होंने बाल भारती से कक्षा 6से 10 तक की शिक्षा प्राप्त की उन्होंने बताया कि 2014 मे हाई स्कूल् इसी विद्यालय से पास किया मूलरूप् से ग्राम घुटारा निवासी नितिन यादव ने विद्यालय के बच्चों को सम्बोधित करते हुए।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

बाल भारती के छात्र नितिन ने पास की पीसीएस 2021 की परीक्षा , बिद्यालय मे आयोजित समारोह मे किया गया अभिनन्दन बेवर /मैनपुरी – बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल् मोटा रोड के सभागार मे आयोजित सम्मान समारोह मे सस्थान के पूर्व छात्र नितिन यादव द्वारा 2021की पीसीएस परीक्षा उतीर्ण करके जनपद मैनपुरी का गौरव बढ़ाया बाल भारती संस्थान मे जश्न का माहौल है। संस्थान मे आयोजित समारोह मे हुए अभिनन्दन के उपरान्त नितिन यादव द्वारा बताया गया कि उन्होंने बाल भारती से कक्षा 6से 10 तक की शिक्षा प्राप्त की उन्होंने बताया कि 2014 मे हाई स्कूल् इसी विद्यालय से पास किया मूलरूप् से ग्राम घुटारा निवासी नितिन यादव ने विद्यालय के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन मे अनुशासन का बड़ा महत्व है उन्होंने अपने स्कूली स्मरण मे बताया कि मैने स्कूल के सबसे छोटे कर्मचारी नत्थू लाल जी के निर्देशों की अवहेलना नहीं की। आज उसी का परिणाम है कि मै चंद दिनों मे बीडिओ के पद को जोइन करेंगे। इस कार्यक्रम मे प्रवंधक डॉ उदय शर्मा द्वारा नितिन यादव को शाल्यार्पण,माल्यार्पण व मिस्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अनन्द् शर्मा,जैनेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार,राजनेश सिंह, रवी मोहन,राम कुमार,विनय कुमार,अश्वनी कुमार,सियाराम प्रतिहार,ब्रजराज सिंह एवं सर्वेश कुमार, सोनी शाक्य एवं शालवी शर्मा के साथ विद्यालय के सभी छात्र छात्राँए मौजूद थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!