बदायूं में नसबंदी के बाद महिला की मृत्यु – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बदायूं में नसबंदी के बाद महिला की मृत्यु

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : बदायूं   :: मुहम्मद आसिफ  :: Date :: 22 .10 .2022 :: बदायूं में नसबंदी के बाद महिला की मृत्यु

बदायूं दातागंज तहसील के ग्राम पंचायत धरेली में बेचे लाल पुत्र राम पाल की पत्नी सावित्री देवी (35) बर्ष की पत्नी ने दातागंज में सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में दिनाक 18/10/2022 को नसबंदी का ऑपरेशन कराया , ऑपरेशन होने के बाद मृतका सावित्री देवी की हालत बिगड़ती चली गयी , हालत बिगड़ते देख सावित्री देवी को बदायूँ जिला अस्पताल रेफर कर दिया पर हालत ठीक नहीं हुए न ही स्वास्थ में कोई सुधार आया ।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

बदायूं दातागंज तहसील के ग्राम पंचायत धरेली में बेचे लाल पुत्र राम पाल की पत्नी सावित्री देवी (35) बर्ष की पत्नी ने दातागंज में सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में दिनाक 18/10/2022 को नसबंदी का ऑपरेशन कराया , ऑपरेशन होने के बाद मृतका सावित्री देवी की हालत बिगड़ती चली गयी , हालत बिगड़ते देख सावित्री देवी को बदायूँ जिला अस्पताल रेफर कर दिया पर हालत ठीक नहीं हुए न ही स्वास्थ में कोई सुधार आया उस के बाद महिला को बदायूं से नौशेरा स्तिथ मेडिकल कॉलेज में भेजा गया वहा भी हालत में सुधार न होता देख सावित्री देवी को बरेली रेफर कर दिया गया , और बरेली ले जाते वक़्त सवित्री देवी की मृत्यु हो गयी , परिवार वालो ने दातागंज में हुयी नसबंदी करने वाले डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया साथ ही उन पर कार्यवाही की मांग की , मृतका के परिवार वालो ने दातागंज कोतवाली में तहरीर दी , पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया जिस की रिपोर्ट आनी बाकी है , परिवार वालो में शोक की लहर है।

मुहम्मद आसिफ \ श्रीनिवास राठौर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!