सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने एक बार फिर क्षितिज पटल पर जगमगा दिया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने एक बार फिर क्षितिज पटल पर जगमगा दिया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी   :: अवनीश कुमार :: Date :: 22 .10 .2022 :: सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने एक बार फिर क्षितिज पटल पर जगमगा दिया

मैनपुरी सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने मैनपुरी जनपद का नाम एक बार फिर क्षितिज पटल पर जगमगा दिया शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये ‘‘एजूकेशन स्टालवार्ट ऑफ द ईयर 2022‘‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया मैनपुरी – क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ संस्था सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने मैनपुरी जनपद का नाम एक बार फिर क्षितिज पटल पर जगमगा दिया, जब उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये ‘‘एजूकेशन स्टालवार्ट ऑफ द ईयर 2022‘‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041 

मैनपुरी सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने मैनपुरी जनपद का नाम एक बार फिर क्षितिज पटल पर जगमगा दिया शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये ‘‘एजूकेशन स्टालवार्ट ऑफ द ईयर 2022‘‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया मैनपुरी – क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ संस्था सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन ने मैनपुरी जनपद का नाम एक बार फिर क्षितिज पटल पर जगमगा दिया, जब उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये ‘‘एजूकेशन स्टालवार्ट ऑफ द ईयर 2022‘‘ पुरस्कार से सम्मानित किया गया । ज्ञातव्य है कि एजूकेशन टूडे शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों, विद्यालयों एवं बुद्धजीवियों, एवं एजूकेशनल लीडर्स की पहचान कर उन्हे उत्कृष्टता के आधार पर चुनकर सम्मानित करती है। विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी को उत्कृष्ट शैक्षिक गतिविधयों के आधार पर पूरे उत्तर में प्रदेश मोस्ट इफेक्टिव ब्लेंडिड लर्निंग में प्रथम स्थान एवं मोस्ट इंसपिरेशनल स्कूल कैटेगरी में इंडियाज प्रेस्टीजियस स्कूल ज्यूरी अवार्ड प्राप्त हुआ है। ज्ञातव्य है कि सुदिती ग्लोबल एकेडमी के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन को एजुकेशन टुडे द्वारा आयोजित के-12 लीडरशिप एंड इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड्स पर 9वें राष्ट्रीय सम्मेलन में ‘‘एजूकेशन स्टालवर्ट्स अवार्ड 2022‘‘ से सम्मानित किया गया ।विदित हो कि यह सम्मान भारतीय शिक्षा के क्षेत्र के जाने माने दिग्गजों को दिया जाता है जो शैक्षणिक जगत में अपने नये अन्वेषण प्रयोगों द्वारा नवीन सोपान स्थापित करते हैं एवं शिक्षा जगत को एक नयी दिशा दिखाते हैं। विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन सदैव से ही शिक्षा के जगत में नये प्रयोगों के लिये जाने जाते रहे हैं। पारम्परिक शिक्षा के साथ ही समाज के लिये अति आवश्यक नैतिक मूल्य जैसे देशप्रेम, सकारात्मक सोच, अनुशासन आदि का दैनिक शिक्षा में समावेश उनके द्वारा किये गये अनेक नवीन प्रयासों में से एक है।वर्तमान सत्र में विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकेडमी द्वारा अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन के निर्देशन में 1008 फीट लम्बी तिरंगा यात्रा निकाली गयी जिसने विश्व रिकार्ड भी स्थापित किया है। यह यात्रा देश एवं विदेश की मीडिया में चर्चा का विषय रही और इसे विश्व रिकार्ड की रुप में पहचान दी गयी। ऐसे विशाल आयोजन का एकमात्र उददेश्य छात्रों एवं कर्मचारियों में अपने देश के लिये देश प्रेम की भावना का विकास करना ही है। समाज में नैतिक मूल्यों के वर्धन के लिये ही विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकेडमी द्वारा परिसर में अपने छात्रों के लिये 9 दिवसीय रामकथा का भी आयोजन करवाया गया। जिसमें देश के विख्यात श्रीरामकथा गायक प्रेममूर्ति श्री प्रेम भूषण जी द्वारा श्री राम के जीवन द्वारा वांछित आदर्शों को छात्रों को परिचित करवाया गया। निश्चय ही यह एक नूतन प्रयास था जो इस से पहले किसी भी स्कूल में नहीं किया गया था।शिक्षा के क्षेत्र में नैतिक मूल्य, नवीन तकनीकी का उपयोग तथा शिक्षा के आधुनिक अधिगमों के प्रयोग को पहचान देते हुये ही एजूकेशन टूडे द्वारा मोस्ट इफेक्टिव ब्लेंडेड लर्निंग मोड कैटेगरी के लिये प्रदेश में प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान स्कूल के उच्च्तम शैक्षिक निष्पादन, उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम तथा मूल्य आधारित शिक्षा को दी गयी पहचान है जों समूचे प्रदेश में अद्वितीय है।विद्यालय की विशेषताओं को जांचते परखते हुये ही निर्णायक मण्डल ने मोस्ट इंसपिरेशनल स्कूल कैटेगरी में इंडियाज प्रेस्टीजियस स्कूल जूरी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। विद्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में नौ दिवसीय भव्य श्रीरामकथा के बारे में बताते हुये विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने कहा कि इस तरह मैनपुरी के लिये यह प्रथम आयोजन था। श्री रामकथा के आयोजन के बारे में बताते हुये कहा कि सभी मैनपुरी एवं क्षेत्रवासियों, प्रबुद्ध जनों, प्रेमीभक्तगणों तथा मीडिया कर्मी बन्धुओं के अथक सहयोग से श्री रामकथा का यह भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हो सका है। आप सभी मीडिया कर्मी बन्धुओं ने जिस सक्रियता के साथ श्रीरामकथा के समाचार तथा प्रेममूर्ति पूज्य श्री प्रेमभूषण महाराज जी द्वारा दिये गये सुन्दर ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाया है वह अतुलनीय है। इस अथक प्रयास के लिये मैं पूरे सुदिती परिवार की तरफ से आप सबका हृदय से धन्यवाद ज्ञापन करता हूं। श्री रामकथा के संयोजक लव मोहन ने कहा कि विद्यालय परिवार सभी मैनपुरी वासी तथा आस.पास के क्षेत्र की जनता के भी आभारी हैं कि उन्होने श्री रामकथा आयोजन में अपना सहयोग देकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। आप सबके प्रयासों से ही यह महती आयोजन बिना किसी बाधा के सम्पन्न हो सका है।इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा. कुसुम मोहन, उपप्रधानाचार्य जयशंकर तिवारी, कैम्पस कोआर्डीनेटर अल्का दुबे, शशांक दुबे, आर. आर. तिवारी, अक्षय दीक्षित सहित समस्त अध्यापकों ने फूल माला भेंट कर वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. राम मोहन इस उपलब्धि के लिये बधायी दी। डा. साहब की इस उपलब्धि पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों के साथ-साथ क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं प्रधानाचार्यों ने बधाई देते हुए इस पुरस्कार को पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!