छठ वेदियों की साफ- सफाई एवं दुरुस्ती करण कार्य हुआ शुरू – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

छठ वेदियों की साफ- सफाई एवं दुरुस्ती करण कार्य हुआ शुरू

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : संपूर्णानगर :: अमरनाथ :: Date :: 29 .10 .2022 :: पलिया क्षेत्र में छठ पर्व आते ही 29-10 -2022 को छठ वेदियो की साफ सफाई का कार्य शुरू हो गया शनिवार को नहाए खाकर श्रद्धालु व्रत की शुरुआत करेंगे सोमवार को सुबह सूर्य देवता को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करेंगे बताते चलें कि जनपद लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील क्षेत्र के गांव संपूर्णानगर,रानी नगर, कृष्णा नगर, बसई समेत तमाम गांव में बनी छठ वेदियों की साफ- सफाई रंगाई -पुताई और मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है संपूर्णानगर में सुतिया के किनारे बसही, कृष्णा नगर पुलिया के पास एवं रानी नगर गांव के किनारे बनी छठ वेदियो की साफ- सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ महापर्व को धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जा रहा है इस वर्ष 36 घंटे का निर्जला व्रत (उपवास) कर व्रत के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छठ पर पूजा अर्चना के लिए फल, फूल, मेवा, मिष्ठान, पकवान, दीप आदि पूजा की सामग्री डाल में सजाकर वेदियों पर चढ़ाया जाता है व्रत के अंतिम दिन प्रातः काल से ही नदी- नाले सरोवर पोखरों और ताल- तलैया आदि में खड़े होकर श्रद्धालु पूजन सामग्री लेकर सूर्य देव के निकलने की प्रतीक्षा करते हैं सूर्य देव के दर्शन के पश्चात अर्घ्य देखकर व्रत का समापन किया जाता है इस दौरान बच्चों के मुंडन और मनौतियां पूरी होने पर विभिन्न प्रकार के अनुष्ठान किए जाते हैं

अमरनाथ 638 959 8854

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!