बैक व मैरिज हाल की रेकी कर छोटे बच्चे के सहारे चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अन्तर्राजीय गिरोह को किया गिरफ्तार। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बैक व मैरिज हाल की रेकी कर छोटे बच्चे के सहारे चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अन्तर्राजीय गिरोह को किया गिरफ्तार।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : अयोध्या :: फूलचन्द्र  :: Date :: 31 .10 .2022 ::बैक व मैरिज हाल की रेकी कर छोटे बच्चे के सहारे चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अन्तर्राजीय गिरोह को किया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रूदौली आशुतोष मिश्रा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शशिकान्त यादव के नेतृत्व में सर्विसलान्स के अथक प्रयास से बैक व मैरिज हाल की रेकी कर छोटे बच्चे के सहारे चोरी की धटना को अंजाम देने वाला अन्तर्राजीय गिरोह

आज दिनांक 26.10.2022 को मु0अ0सं0 452/2022 धारा 379/411 आईपीसी थाना को0 नगर जनपद अयोध्या व , मु0अ0सं0 459/22 धारा 379/411 आईपीसी थाना मौदहा जनपद हमीरपुर , से समबन्धित अभियुक्त को उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव व उ0नि0 अविनाश चन्द्र मय हमराह के दौराने चेकिंग संदिग्ध वाहन/ ब्यक्ति से अभियुक्त 1. बसन्त पुत्र बनवारीलाल निवासी ग्राम कड़िया थाना बोडा जनपद राजगढ (म0प्र0) 2. कबीर पुत्र बनवारीलाल निवासी ग्राम कड़िया थाना बोडा जनपद राजगढ (म0प्र0) 3. बाबू पुत्र विक्रम निवासी ग्राम कड़िया थाना बोडा जनपद राजगढ (म0प्र0) 4. बाल अपचारी थाना मोगवली जनपद अशोकनगर (म0प्र0) को लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर कूढासादात मोड़ के पास बहदग्राम कूढासादात से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । गिरफ्तारी के दौरान प्रत्येक अभियुक्तो के पास से 25-25 कुल 75 ग्राम मारफीन व चोरी का 2750 रुपया बरामद हुआ जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 499/2022 धारा 411/413 आईपीसी व मु0अ0सं0 500/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 501/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 502/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया । अभियुक्तगणो का एक संगठित गिरोह है जिनेक द्वारा जनपद अयोध्या व आस-पास जनपदो व जनपद हमीरपुर व जनपद मिर्जापुर में बैक से पैसा निकालने व जमा करने वाले ब्यक्तियो के पीछे दो पहिया वाहन व साधन से आगे- पीछे लग कर रेकी करते है तथा मौका पाते ही छोटे बच्चो के सहारे बैग में रखा रुपया उठवा लेते है और पैसा पाते ही छोटे बच्चो के बाईक पर बैठाकर भाग जाते है तथा पैसो को इधर-उधर वितरण कर देते है तथा यह लोग शादियो व पार्टियो में ठीक-ठाक कपङा पहन कर ब्यक्तियो के साथ मेल-जोल बढाकर सोने चाँदी के जेवर व नगदी लेकर फरार हो जाते है ।

बरामदगी का विवरण
1.चोरी के 2750 रुपया
2. 75 ग्राम मारफीन

अभियुक्त का नाम पता व आपराधिक इतिहास
बसन्त पुत्र बनवारीलाल निवासी ग्राम कड़िया थाना बोडा जनपद राजगढ (म0प्र0)
1. मु0अ0सं0 499/2022 धारा 411/413 आईपीसी थाना को रुदौली जनपद अयोध्या
2. मु0अ0सं0 500/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना को रुदौली जनपद अयोध्या
3. मु0अ0सं0 452/2022 धारा 379/411 आईपीसी थाना को0 नगर जनपद अयोध्या
4. मु0अ0सं0459/2022 धारा 379/411 आईपीसी थाना मौदहा जनपद हमीरपुर म0प्र0
5. मु0अ0सं0 87/2021 धारा 380 आईपीसी थाना को0 कटरा जनपद मिर्जापुर
कबीर पुत्र बनवारीलाल निवासी ग्राम कड़िया थाना बोडा जनपद राजगढ (म0प्र0)
1. मु0अ0सं0 499/2022 धारा 411/413 आईपीसी थाना को रुदौली जनपद अयोध्या
2. मु0अ0सं0 501/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना को रुदौली जनपद अयोध्या
3. मु0अ0सं0 452/2022 धारा 379/411 आईपीसी थाना को0 नगर जनपद अयोध्या
4. मु0अ0सं0459/2022 धारा 379/411 आईपीसी थाना मौदहा जनपद हमीरपुर म0प्र0
5. मु0अ0सं0 87/2021 धारा 380 आईपीसी थाना को0 कटरा जनपद मिर्जापुर
बाबू पुत्र विक्रम निवासी ग्राम कड़िया थाना बोडा जनपद राजगढ (म0प्र0)
1. मु0अ0सं0 499/2022 धारा 411/413 आईपीसी थाना को रुदौली जनपद अयोध्या
2. मु0अ0सं0 502/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना को रुदौली जनपद अयोध्या
3. मु0अ0सं0 452/2022 धारा 379/411 आईपीसी थाना को0 नगर जनपद अयोध्या
4. मु0अ0सं0 459/2022 धारा 379/411 आईपीसी थाना मौदहा जनपद हमीरपुर म0प्र0
5. मु0अ0सं0 87/2021 धारा 380 आईपीसी थाना को0 कटरा जनपद मिर्जापुर
बाल अपचारी थाना मोगवली जनपद अशोकनगर (म0प्र0)
1. मु0अ0सं0 499/2022 धारा 411/413 आईपीसी थाना को रुदौली जनपद अयोध्या
2. मु0अ0सं0 452/2022 धारा 379/411 आईपीसी थाना जनपद मिर्जापुर👇

ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!