भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा प्रधानमंत्री सड़क योजना का निर्माण कार्य
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :अमानीगंज -अयोध्या:: गोपीनाथ रावत :: Date :: 30 .10 .2022 ::अमानीगंज विकास खण्ड के अंतर्गत अमरगंज से नागीपुर होते हुए बहादुरगंज *संपर्क मार्ग तक चल रहे सड़क निर्माण कार्यक्रम में मानकों की अनदेखी का मामला प्रकाश में आया है , प्रधानमंत्री सड़क योजना निर्माण कार्य का बीडियो सोसल मिडिया पर वायरल होने के बाद किये गये निरीक्षण में सड़क की दयनीय दशा देखने को मिली वही कटैया भादी गांव के निवासी व राहगीरों ने बताया की सड़क की दशा बहुत खराब है सड़क निर्माण कार्य तीन महीने से चल रहा है प्रधानमंत्री सड़क योजना के साथ खिलवाड़ हो रहा है पहले जो पुराने डामर से सड़क बनी थी सड़क को तोड़ा लेकिन डामर को हटाया नहीं उसी के ऊपर गिट्टी बिछा दिए हैं गिट्टी बिछाने के बाद जब से काम चल रहा है सिर्फ एक बार गिट्टी को दबाया गया है ऊपर से कम रेता डाला गया है गिट्टी पूरी तरह से उखड़ जा रही है गिट्टी पर रोलर न चलने के कारण सड़क धंसने की शंका बनी है। गिट्टी की मोटाई मानक के विपरीत पाई गई और गिट्टी के नीचे काले डामर नजर आ रहे थे।
इस मामले मे जब प्रधानमंत्री सड़क मार्ग के जेई विन्ध्यादीन पाल से बात की गयी तो उनका कहना था कि वायरलवीडियो के आधार पर कमेटी बना दी गयी है जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।
मिल्कीपुर अयोध्या से गोपीनाथ रावत
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |