पलिया क्षेत्र के छठ घाटों पर पावन पर्व छठ मैया की पूजा की गई
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :पलिया :: अमरनाथ :: Date :: 30 .10 .2022 ::पलिया तहसील क्षेत्र के गांव में श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान के साथ सुख समृद्धि एवं पुत्र प्राप्ति मंगल कामना हेतु छठ मैया की पूजा अर्चना की गई बताते चलें कि पुलिस प्रशासन भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में अपनी अहम भूमिका बखूबी निभाई
छठ व्रतियों एवं दर्शनाभिलाषीयों ने पावन पर्व छठ के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र सुमेर नगर, संपूर्णानगर, कृष्णा नगर, रानी नगर, बसई, खजुरिया के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में अपने पूरे परिवार एवं बाजे गाजे के साथ छठ घाटों पर पहुंचकर विधि विधान से झील, तालाब, नदी, नालों, पोखरा के किनारे पानी में खड़े होकर सूर्य देव की आराधना की बाजे गाजे एवं रोशनी से समूचा पलिया क्षेत्र जगमगा उठा घाटों पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद की वस्तुओं से भरे बांस से बने सूप और दौरा को ले जाया गया और सूर्यदेव की बहन छठी मैया को अर्घ्य दिया गया इस दिन 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य दिए एवं छठी मैया से आशीर्वाद प्राप्त किए। Rpt. Amarnath 638 959 8854
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |