सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पूरे जीवन एकता, अखंडता पर बल दिया:– जिलाधिकारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पूरे जीवन एकता, अखंडता पर बल दिया:– जिलाधिकारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी :: अवनीश कुमार  :: Date :: 31 .10 .2022 ::जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई

मैनपुरी 31 अक्टूबर, 2022- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुये उपस्थित अधिकारियों, कमर्चारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। उन्होने शपथ दिलाते हुये कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समपिर्त करें और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करें। उन्होने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने पूरे जीवन एकता, अखंडता पर बल दिया, हमारे देश में विभिन्न जातियों, सम्प्रदायों और धर्मो के बावजूद हमारा जन-मानस एक ऐसी संस्कृति की एकता के सूत्र में बंधा हुआ है। जो अपने आप में बेजोड़ है, हमारी शान-हमारी पहचान विश्व में ऐसे देश के रूप में है। पूरा विश्व हमारी राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का लोहा मानता है, विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की मजबूती का आधार आपसी भाई-चारे की भावना है ।
श्री सिंह ने कहा कि स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री, उप प्रधानमंत्री के पद का भार सरदार पटेल को सौंपा गया, उन्होने पूरी जिम्मेदारी के साथ निभीर्क रहकर अपने दायित्वों का निवर्हन किया, सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की मिसाल थे। उनके अंदर निणर्य लेने की अद्भुत क्षमता थी, उन्होने कभी भी अपने फैसलों को नहीं बदला यही वजह है कि उन्हें लौह पुरूष की उपाधि से विभूषित किया गया। उन्होने कहा कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने अदम्य साहस के बल पर सच्चाई के रास्ते पर चलकर देश को गति दी। उन्होने कहा कि भारत राष्ट्र एक ऐसा ही विशाल समुद्र है, जहाॅ अनेक धाराए जुड़ती रहतीं हैं, हमारे सारे तीर्थ, हमारी नदियाॅ, यहाॅ का समुद्र एक ही संदेश देते है चाहे जितनी लहरें उठें, चाहे जितने ज्वार आयें, बावजूद इसके सब एक सूत्र में बॅधे हैं।
अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र ने कहा कि अनेक अड़चनों, विरोधी शक्तियों के बावजूद हमारे देश की एकात्मक भावना क्षीण नहीं हुयी, यहां धामिर्क, नैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक चेतना ने बराबर लोगों को एक सूत्र में बांधे रखा है, विभिन्न जातियो, सम्प्रदायों और धर्मो के बाद भी हमारा जन-मानस एक ऐसी संस्कृति की एकता के सूत्र में बंधा हुआ है। उन्होने कहा कि हमारे देश में विभिन्न धमोर्, वगोर् के लोग आपसी मेल-मिलाप के साथ रहते है, एक-दूसरे का सम्मान कर अपनी गौरवमयी परम्परा का निवर्हन कर रहे हैं। अनेक होते हुये भी हम एक हैं, हमारी राष्ट्र चेतना का आधार एकता है, समुद्र में मिलने वाली नदियाॅ समुद्र को तोडती नहीं, वरन् उसकी विशालता में समा जाती है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक गणेश प्रसाद, अपर निदेशक अभियोजन डी.के.मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्र सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सनिल द्विवेदी, प्रशासनिक अधिकारी हरेन्द्र सिंह, आमना बेगम, न्याय सहायक राकेश बाबू,  नाजिर रोहित दुबे, एल.बी.सी. वीरेश पाठक, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, अनुज कुमार, सतेन्द्र कुमार सहित कलक्ट्रेट के विभिन्न अनुभाग प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!