भैनगांव में नेत्र शिविर का किया गया आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

भैनगांव में नेत्र शिविर का किया गया आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : हरदोई::आदित्य गौतम :: Date ::3 .11 .2022 ::बेनीगंज,हरदोई। सीतापुर आंख अस्पताल के द्वारा विकासखंड कोथावां के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण भैनगावँ में ग्राम प्रधान देशराज सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि/समाजसेवी अन्नू सिंह के नेतृत्व में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 86 नेत्र मरीजों ने जांच करा कर नेत्र परीक्षण कराया। वहीं पर 32 मोतियाबिंद ऑपरेशन के मरीजों को इलाज हेतु सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर को नेत्र मोबाइल वाहन द्वारा ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी अनु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक विद्यालय प्रांगण भैनगावँ में अपने निर्धारित समयानुसार प्रातः 9:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर द्वारा नेत्र मोबाइल वाहन द्वारा आये डॉ अरविंद सक्सेना,डॉ अनुराग पांडेय ऑप्टोमेट्रिस्ट अनुष्का तिवारी, अंजली सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, कृति देवी, विजेंद्र सिंह,दुर्गेश कुमार आदि कई चिकित्सकों व सहायकों की मौजूदगी में नेत्र मरीजों ने खूब जमकर शिविर का लुप्त उठाया। जिसमें ऑप्टोमेट्रीक बृजेंद्र सिंह ने बताया कि यह शिविर सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर द्वारा जगह-जगह पर गरीबों को निःशुल्क नेत्र संबंधित समस्याओं से निजात दिलाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर क्षेत्र के भैनगावँ निवासी राम शंकर मिश्रा, कल्यानमल निवासिनी सरोज कुमारी, कल्यानमल निवासी राजीव द्विवेदी, लोध खेड़ा निवासिनी पार्वती, लोध खेड़ा निवासिनी रूप कुमारी,कल्हेपुर निवासी श्यामलाल सहित 32 नेत्र मरीजों को नेत्र मोबाइल वाहन द्वारा रवाना किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!