अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : अयोध्या:::फूलचन्द्र : Date ::3 .11 .2022 ::चौदह कोसी परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब,जिस दौरान कई समाजसेवी व स्वयं सेवी संस्था सहित जजेज कालोनी के सामने न्यायिक अधिकारी द्वारा सेवा भाव से पुण्य का लाभ उठाने के लिए लगाया गया स्टाल

अयोध्या जिले में चल रही श्रद्धालुओं की चौदह कोसी परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब,जिस दौरान कई समाजसेवी व स्वयं सेवी संस्थाओ सहित जजेज कालोनी में न्यायिक अधिकारी द्वारा सेवा भाव से पुण्य का लाभ उठाने के लिए प्रसाद्धी वितरण का स्टाल लगाकर श्रृद्धा पूर्वक प्रसाद्धी वितरण का आयोजन देखा गया,

और परिक्रमा क्षेत्र में कई स्थानों पर , सरकारी व गैर सरकारी स्वयं सेवी संस्थाओ द्वारा स्वास्थ्य शिविर कैम्प लगाया गया, श्रृद्धालुओं की चिकित्सकीय सेवा दी गई

वहीं दूसरी तरफ अयोध्या फैजाबाद जिले के जजेज कालोनी के न्याययिक अधिकारीगण व कर्मचारियों ने भी इस अवसर का लाभ उठाते हुए चौदह कोसी परिक्रमा में हर बर्ष की भांति जजेज कालोनी के सामने दर्जन भर स्टाल लगाकर भक्तों के लिए परोसे व्यंजन,

आपको बताते चलें इस दर्जन भर व्यंजन स्टाल का शुभारंभ अयोध्या रामदरबार का छाया चित्र का पूजन अर्चन कर एडीजे प्रथम चंद्रशीला के द्वारा व्यंजन परोसने की शुरुआत की गई,
शुभारंभ के दौरान जनपद के लगभग सभी न्यायिक अधिकारी व कर्मचारगणों में एडीजे दीनानाथ चौहान और उनकी पत्नी एडीजे अनामिका चौहान ,नाजिर रवीन्द्र सिंह ,धीरू राजपाल,चमन सिंह अधिवक्ता हाईकोर्ट सहित अन्य न्यायिक अधिकारी रहे मौजूद।

ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!