युवराज दत्त महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मतदाता रजिस्ट्रेशन एवं जागरूकता हेल्प डेस्क का आयोजन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर-खीरी :: मुकेश भारती :: Date ::5 .11 .2022 ::विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिये प्रभावी रणनीति के तहत युवराज दत्त महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी में प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मतदाता रजिस्ट्रेशन एवं जागरूकता हेल्प डेस्क का आयोजन किया गया।
युवराज दत्त महाविद्यालय, लखीमपुर-खीरी के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मतदाता रजिस्ट्रेशन एवं जागरूकता हेल्प डेस्क का आयोजन
इस अवसर एन.एस.एस. एवं स्वीप कोर्डिनेटर डॉ. सुभाष चन्द्रा तथा बी.एल.ओ. ऋचा पाण्डेय, प्रिया शुक्ला, गौरव वर्मा, अंजलि वर्मा, शिमला देवी, ऋचा बाजपेई, शीतल वर्मा, अनीता वर्मा व जितेन्द्र कुमार ने निर्वाचक नामावली में पंजीकरण हेतु फार्म भरवाये तथा विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने, निर्वाचक सूची में नाम देखने, मतदान बूथ की जानकारी प्राप्त करने, विधान सभा एवं संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आदि की जानकारी प्राप्त करने के बारे में बताया। इसी क्रम में डॉ. सुभाष चन्द्रा ने विद्यार्थियों को वोटर हेल्प लाइन एप तथा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मदाताओं की सुविधा के लिये स्वैच्छिक रूप से आधार एकत्र किये जाने की ऑनलाइन तथा आफलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जानकारी देकर स्वैच्छिक रूप से आधार एकत्रीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। प्रो. हेमंत पाल प्राचार्य युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी,उ0 प्र0 ।
एक साथ 15 फोटो चित्रकारी हाथ से बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड -नूरजहां अंसारी जनपद बदायूँ से ख़ास बातचीत
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |