कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में अपने दिवंगत स्वजनों की आत्मा शान्ति के लिए दीपदान करने वाले श्रद्धालुओं का उमड़ने लगा जनसैलाब
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : हापुड़:: दयानन्द कुमार :: Date ::07 .11 .2022 ::गढ़मुक्तेश्वर के खातिर क्षेत्र में अपनी चरम सीमा पर चल रहे कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में अपने दिवंगत स्वजनों की आत्मा शांति के लिए दीपदान करने वाले श्रद्धालुओं का उन्होंने लगा जनसैलाब। विदित रहे कि प्राचीन महाभारत के विनाशकारी युद्ध मे मारे गए पांडवों के स्वजनों की आत्मा शांति के लिए भगवान कृष्ण जी के द्वारा गढ़मुक्तेश्वर खादर क्षेत्र में मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में पांडवों से दीपदान कराया गया था। तभी प्राचीन काल से इस कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का आयोजन होता चला आ रहा है। जिसके चलते इस कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में सायं काल से दीप दान उत्सव शुरू हो जाएगा। जिसको लेकर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में दीपदान करने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का जनसैलाब उमड़ना होना शुरू हो गया। जिसमें सायंकाल सूर्यास्त होने के चलते दीपदान करने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा अपने दिवंगत स्वजनों की आत्मा शांति के लिए पटेरे से बनी चटाई की थाली पर रखकर 5- 7- 9-11 सरसों के तेल से दीप प्रज्वलित कर मोक्षदायिनी पतित पावनी गंगा मैया में प्रज्वलित दीपकों को प्रवाहित करते हुए दीपदान शुरू होकर देर रात तक किया जाएगा। और साथ ही अर्द्ध रात्रि से गंगा स्नान भी शुरू होगा। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है अफसरशाही टीमली आसमान से मेले मे शरारती तत्वों की सर्चिंग कर रही है। जिला प्रशासन की एक्सरसाइज टीम के द्वारा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं ताकि किसी भी श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना एवं जाम के झाम में नहीं जूझना पड़े। इसको लेकर यातायात प्रभारी मनु चौधरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुए वाहनों का रूट डायवर्जन कर रही है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज सच आपका आवाज हमारी हापुड़ से हमारी खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहिए हमारे जिला दयानन्द कुमार के साथ
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |