मैनपुरी में जिलाधिकारी ने भारत निवार्चन आयोग के निदेर्शों पर अधिकारियों को चुनाव सम्बन्धी कार्यभार सौंपा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date :: 8 .11 .2022 :: मैनपुरी में जिलाधिकारी ने भारत निवार्चन आयोग के निदेर्शों पर अधिकारियों को चुनाव सम्बन्धी कार्यभार सौंपा
जिलाधिकारी में भारत निवार्चन आयोग के निदेर्शों पर अधिकारियों को चुनाव सम्बन्धी कार्यभार सौंपा मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात किया मैनपुरी 07 नवम्बर, 2022- जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता निवार्चन मे कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता सम्बन्धी भारत निवार्चन आयोग के निदेर्शों के अनुपालन हेतु अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, संयुक्त निदेशक अभियोजन को प्रभारी अधिकारी, मतदान कामिर्कों की नियुक्त ।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
जिलाधिकारी में भारत निवार्चन आयोग के निदेर्शों पर अधिकारियों को चुनाव सम्बन्धी कार्यभार सौंपा मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात किया मैनपुरी 07 नवम्बर, 2022- जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता निवार्चन मे कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता सम्बन्धी भारत निवार्चन आयोग के निदेर्शों के अनुपालन हेतु अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, संयुक्त निदेशक अभियोजन को प्रभारी अधिकारी, मतदान कामिर्कों की नियुक्त, प्रभारी अधिकारी यातायात, मतपत्र, स्टेशनरी से समन्वय, कैमरे हेतु कामिर्क व्यवस्था, निवार्चन व्यवस्था, सुरक्षा में लगे कामिर्कों को चिन्हित करके प्रभारी अधिकारी मतपत्र को ईडीसी हेतु सूचित करने, मतदान हेतु पोलिंग पार्टी के लिए मतदेय स्थल पर भुगतान तथा भोजन की व्यवस्था, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से तथा भारत निवार्चन आयोग के सभी निदेर्शों के अनुपालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात किया है। जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि प्रभारी अधिकारी ए.एम.एफ. विद्युत कैंप, शैड, पेयजल, शौचालय, मतदान केेन्द्रों पर फनीर्चर सम्बन्धी व्यवस्था भारत निवार्चन अयोग के समस्त निदेर्शों के अनुपालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी आई.टी. एप्स, सुविधा समाधान, सुगम, सुलेखा आदि सूचना एवं तकनीकि सम्बन्धित को प्रशिक्षण, तकनीकि मार्ग दशर्न, सूचना सम्पे्रषण हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा को प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी शिकायत कंट्रोल रूम, आईटी एप्स सुविधा, समाधान पर निस्तारण एडीएम, एसडीएम का लाॅगिन पाॅसवर्ड देना, स्थानीय शिकायत का उक्त एप्स में निस्तारण तथा भारत निवार्चन आयोग के तद्विषयक निदेर्शों के अनुपालन हेतु राजस्व अधिकारी को प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी यातायात, रूट चार्ट व्यवस्था, वाहन व्यवस्था आवश्यकतानुसार निधार्रण वाहनों का अधीग्रहण, लाॅगबुक व्यवस्था, रूट चार्ट पर वाहन क्रमांक अंकित करना, पुलिस, प्रभारी अधिकारी कामिर्क को देना, सुगम एप्स पर फीडिंग, पोल की व्यवस्था, बिल सत्यापन तथा भारत निवार्चन आयोग के तद्विषयक के निदेर्शों के अनुपालन हेतु राजस्व अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर को प्रभारी अधिकारी, निवार्चन मतदान, मतगणना सम्बन्धी समस्त सामिग्री व्यवस्था, प्रपत्रों के मुद्रण, प्रभारी अधिकारी कामिर्क, अपर जिलाधिकारी से समन्वय, स्टेशनरी सम्बन्धी मांग, सभी प्रभारी अधिकारियों से प्राप्त करना, मुख्य निवार्चन अधिकारी कायार्लय, प्रेस से सामिग्री लाने हेतु वीरेन्द्र कुमार मित्तल प्र. जिला समाज कल्याण अधिकारी, मतगणना कामिर्कों के लिए आवश्यकतानुसार चाय, नाश्ता, भोजन की व्यवस्था, निवार्चन प्रक्रिया के दौरान यथा आवश्यक व्यवस्था तथा निवार्चन आयोग के तद्विषयक निदेर्शों के अनुपालन हेतु जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। श्री सिंह ने बताया कि प्रभारी अधिकारी पे्रक्षक गेस्ट हाउस, लाजिस्टिक, सूचना, भोजन, कामिर्क आदि की सम्पूणर् व्यवस्था, भारत निवार्चन आयोग के तद्विषयक निदेर्शों के अनुपालन हेतु अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक को प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी एवं बेवकास्टिंग, सीसीटीवी, अपर जिलाधिकारी से मतदेय स्थल संख्या की जानकारी करने, डिजीटल, वीडियो कैमरा की व्यवस्था व भुगतान का समन्वय, बिल सत्यापन, बेवकास्टिंग, वीडियो कैमरा, सी.सी.टी.वी., सीपीएमएफ हेतु मतदेय स्थलों का चिन्हीकरण, प्रभारी अधिकारी वीडियो कैमरा को सूचित करना, बेवकास्टिंग का ट्राॅयल, निवार्चन आयोग के निदेर्शों के अनुपालन हेतु उपायुक्त एनआरएलएम को प्रभारी अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर सिविल व विद्युत व्यवस्था, टैंट, फनीर्चर, बैरीकेडिंग, स्ट्रांग रूम, नामांकन, मतगणना आदि की समस्त व्यवस्थाएं, बिल सत्यापन, नामांकन का लेआउट प्लान, पोलिंग पार्टी प्रस्थान, स्ट्रांग रूम व वाहन प्रस्थान, मतगणना सम्बन्धी लेआउट तथा निवार्चन आयोग के तद्विषयक समस्त निदेर्शों के अनुपालन हेतु अधीशाषी अभियंता लोक निमार्ण प्रान्तीय खंड, अधिशाषी अभियंता विद्युत खंड प्रथम को प्रभारी अधिकारी, प्रभरी अधिकारी ईवीएम, वैलिट यूनिट, कंट्रोल यूनिट व बीबीपैट, एफएलसी स्टोरेज, रेण्डमाईजेशन, ट्रांसपोटर् करना, मतदान दिवस हेतु विधान सभावार भ्रमण प्लान, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, प्रभारी अधिकारी कामिर्क से समन्वय स्थापित कर ईवीएम मशीनें, मतदान, रिज़र्व एवं प्रशिक्षण की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा भारत निवार्चन आयोग के तद्विषयक निदेर्शों के अनुपालन हेतु परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए., व्यय लेखा, व्यय प्रेक्षक से समन्वय, लेखा सम्बन्धी की मांग, व्यवस्था, टीम पर निगरानी, पोलिंग पार्टी का भुगतान, उम्मीदवारों से व्यय विवरण जमा कराना, रेट निधार्रण तथा आयोग के तद्सम्बन्धी निदेर्शो के अनुपालन हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। मास्टर ट्रेनर ईवीएम प्रशिक्षण, ईवीएम सम्बन्धी शिकायतों के समाधान, मतदान दिवस को विधान सभावार मास्टर ट्रेनर को रिज़र्व करके भेजने सम्बन्धी कार्य योजना, वाहनों की व्यवस्था प्रभारी अधिकारी यातायात से कराने, मतदान दिवस को ईवीएम सम्बन्धी शिकायतों को तत्काल दूर करने तथा निवार्चन आयोग के तद्विषयक के निर्देशों के अनुपालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी मतपत्र, डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस, ईडीसी की तैयारी, ईवीएम हेतु मतपत्र, पुलिसकमीर्, ड्राईवर, मजिस्ट्रेट व्यवस्था कमीर् को ईडीसी सम्बन्धित निवार्चक रजिस्ट्रकरण अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगजनों की सूची तैयार करनें, मतदान के प्रति जागरूकता एवं प्रभारी अधिकारी वाहन से समन्वय स्थापित कर मतदान हेतु मतदेय स्थल तक पहुचाने की व्यवस्था तथा उक्त विषयक आयोग के निदेर्शों के अनुपालन हेतु गणेश प्रसाद अपर जिलाधिकारी न्यायिक को प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्वीप, सोशल मीडिया, स्वीप सम्बन्धी समस्त कार्य हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अधिकारी जिला प्लान, मुख्य निवार्चन अधिकारी, निवार्चन आयोग की बैठकों की तैयारी, वीडियो काॅन्फे्रंस की तैयारी तथा आयोग के तद्विषयक सभी निदेर्शों के अनुपालन हेतु अपर जिलाधिकारी को प्रभारी अधिकारी, सांख्यिकी सूचनाओं को तैयार करने, प्रेषण तथा निवार्चन आयोग के निदेर्शों के अनुपालन हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रभारी अधिकारी, जनपद स्तर पर प्रभारी अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा तद्सम्बन्धी आयोग के निदेर्शों के अनुपालन हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रभारी अधिकारी,एमसीसी सीजर, उल्लघंन तथा तद्विषयक भारत निवार्चन आयोग के निदेर्शों के अनुपालन हेतु अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक को प्रभारी बनाया गया है, सभी कमेटियों में सहायक प्रभारी अधिकारी भी नामित किये गये हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |