हरदोई मतदाता वोट बनवाने के लिए व्यस्त बीएलओ घूमने में मस्त – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

हरदोई मतदाता वोट बनवाने के लिए व्यस्त बीएलओ घूमने में मस्त

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :हरदोई   ::  आदित्य गौतम :: Date :: 8 .11 .2022 :: हरदोई मतदाता वोट बनवाने के लिए व्यस्त बीएलओ घूमने में मस्त

हरदोई कार्मिकों की कार्यशैली से मतदाता पुनिरीक्षण कार्यक्रम मटियामेट सत्ता पक्ष के लोगों पर भी लगे आरोप मतदाता वोट बनवाने के लिए व्यस्त बीएलओ घूमने में मस्त शाहाबाद (हरदोई)। नगर निकाय चुनाव के पूर्व चल रहे मतदाता पुनिरीक्षण कार्यक्रम में लगाए गए सहायक अध्यापक व शिक्षा मित्रों की लापरवाही के कारण कार्यक्रम की सफलता पर प्रश्न चिन्ह है। गौरतलब है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगाए गए अध्यापक ,और शिक्षामित्र अनुदेशक अत्यंत लापरवाही पूर्ण लहजे में न केवल बात करते नज़र आए बल्कि निर्धारित बूथ से अन्यत्र बैठकर मनमानी तानाशाही धन उगाही करते मालुम हुए। ऐसी ही बानगी नगर के मोहल्ला चौक गिगियानी के कार्मिकों में दिखाई दी है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

हरदोई कार्मिकों की कार्यशैली से मतदाता पुनिरीक्षण कार्यक्रम मटियामेट सत्ता पक्ष के लोगों पर भी लगे आरोप मतदाता वोट बनवाने के लिए व्यस्त बीएलओ घूमने में मस्त शाहाबाद (हरदोई)। नगर निकाय चुनाव के पूर्व चल रहे मतदाता पुनिरीक्षण कार्यक्रम में लगाए गए सहायक अध्यापक व शिक्षा मित्रों की लापरवाही के कारण कार्यक्रम की सफलता पर प्रश्न चिन्ह है। गौरतलब है कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में लगाए गए अध्यापक ,और शिक्षामित्र अनुदेशक अत्यंत लापरवाही पूर्ण लहजे में न केवल बात करते नज़र आए बल्कि निर्धारित बूथ से अन्यत्र बैठकर मनमानी तानाशाही धन उगाही करते मालुम हुए। ऐसी ही बानगी नगर के मोहल्ला चौक गिगियानी के कार्मिकों में दिखाई दी है। प्रशासन द्वारा जारी नगर निकाय मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु नियुक्त किए गए बीएलओ पर्यवेक्षक व सेक्टर मजिस्ट्रेट की सूची के अनुसार मोहल्ला चौक एवं गिगीयानी का बूथ सनातन धर्म बालिका विद्यालय को बनाया गया है, इसलिए उपरोक्त विद्यालय में बीएलओ को एक नवंबर से सात नवंबर तक बैठना चाहिए। परन्तु 7 नवंबर को अपने बूथ के बीएलओ की तलाश में भटकते मतदाताओं को बमुश्किल गुरुकुल इंटर कालेज मोहल्ला चौक में 3 बीएलओ के स्थान पर 2 बीएलओ के दर्शन हुए, जिसमें मोहल्ला चौक के बीएलओ मौजूद नहीं मिले और जो मिले उनमें एक सहायक अध्यापक गौरव मिश्रा आम लोगों से न सीधे मुँह बात कर रहे थे और न उनका वोट बढ़ाने के लिए तैयार थे, तभी तरह तरह की बहानेबाजी कर वह अकारण आंखें तरेरते नज़र आए, इसी तरह प्राथमिक विद्यालय हुसैनगंज में बूथ संख्या 40 41 42 पर बीएलओ धर्मेंद्र कुमार विपिन कुमार और पवन कुमार पाल की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन विपिन कुमार और पवन कुमार पाल अपने बूथ पर मतदाताओं से कभी भी रूबरू नहीं हुए वही अपने बूथ पर धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे लेकिन उनकी भी कार्यशैली कुछ अलग ही नजर आई वह सत्ता पक्ष के दबाव में उनके पास दस्तावेजों को गोपनीय तरीके से दिखाते हुए वह फोटो खिंचवाने की चर्चा जोरों पर है इस संबंध में मतदाता ने पत्रकारों को भी मौके पर बुलाया था और मौके से उप जिलाधिकारी शाहाबाद को मोबाइल के द्वारा सूचित भी किया था मौजूद लोग उनकी कार्यशैली से अत्यंत असंतुष्ट मालुम हुए। मौके पर मतदाताओं ने बताया कि यहां पर वोटरलिस्ट में जो भी नाम बढ़वाना या कटवाना या संशोधन कराना था, वह केवल सांठगांठ से ही हो रहा है। वैसे भी बूथ पर लगे सहायक अध्यापक गौरव मिश्रा ने अपने साथ लगे कर्मचारियों को सनातन धर्म बालिका विद्यालय से हटा कर गुरुकुल इंटर कालेज में बैठा लिया जिससे सम्बन्धित बूथ के मतदाता दर दर भटकने को मजबूर रहे। जिस किसी को पता चला कि गुरुकुल इंटर कालेज में बीएलओ बैठे हैं, तो वह वहाँ पहुंचे परन्तु गौरव की बेढंगी बातों से बेचारे आखिर अपना सा मुँह लेकर वापस लौट आए, कई लोगों को बीएलओ गौरव ने एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी। इस प्रकार मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन गौरव मिश्रा इशांत पटेल और रामनाथ की ड्यूटी टीम ने राष्ट्रीय कार्यक्रम को अपनी मनमानी तानाशाही धन उगाही के कारण मटियामेट कर दिया। जबकि रोहिताश पूरे दिन बूथ अनुपस्थित रहे। लेकिन अगर इस तरह तानाशाही का माहौल रहा तो नगर निकाय के चुनाव शाहबाद में निष्पक्ष होना संभव नहीं इस सम्बन्ध में सेक्टर मजिस्ट्रेट खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल झा का नम्बर मिलाया गया तो लगातार कवरेज क्षेत्र से बाहर ही बोलता रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!