Manpuri News: नामाकंन प्रक्रिया की कराई जाएगी सीसीटीवी, वीडियो रिकार्डिंग :– जिलाधिकारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Manpuri News: नामाकंन प्रक्रिया की कराई जाएगी सीसीटीवी, वीडियो रिकार्डिंग :– जिलाधिकारी

1 min read
Manpuri News:

Manpuri News: नामाकंन प्रक्रिया की कराई जाएगी सीसीटीवी, वीडियो रिकार्डिंग :-- जिलाधिकारी

😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :    मैनपुरी   ::  अवनीश कुमार :: Date :: 9 .11 .2022 : : नामाकंन प्रक्रिया की कराई जाएगी सीसीटीवी, वीडियो रिकार्डिंग :– जिलाधिकारी

Manpuri News: नामाकंन प्रक्रिया की कराई जाएगी सीसीटीवी, वीडियो रिकार्डिंग :– जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में नामांकन के लिए की जाने वाली बैरीकेटिंग के स्थानों को देखा मैनपुरी:– जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कलक्ट्रेट प्रांगण में नामांकन हेतु की जाने वाली बैरीकेटिंग के स्थानों को स्वयं परखा। उन्होने कहा कि बैरीकेटिंग कम से कम 6 फुट तक की ऊंचाई की की जाये, जहां बैेरियर लगने है वहां मजबूती का विशेष ध्यान दिया जाये।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

Manpuri News:  उन्होने कहा कि नामांकन हेतु प्रत्याशी अपने साथ 4 व्यक्ति ही ला सकेगा ,कोई भी वाहन शिवमंगल क्लब (पानी की टंकी) से आगे नहीं जा सकेगें, कोई भी प्राइवेट व्यक्ति, उसका वाहन नामांकन परिसर में प्रवेश नही कर सकेगा, कलेक्ट्रेट कर्मी, निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी अपने वाहन के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश कर सकेंगे, मीडिया के बैठने हेतु शिवमंगल क्लब की ओर से कलक्ट्रेट में प्रवेश द्वार से आगे बने टिनशैड में बैठने की व्यवस्था रहेगी। श्री सिंह ने लोकसभा उप निर्वाचन-2022 की नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों की जानकारी के दौरान कहा कि नामाकंन प्रक्रिया की सीसीटीवी, वीडियो रिकार्डिंग करायी जायेगी, नामांकन कक्ष में प्रत्याशी व उसके 02 प्रस्तावक एक समय में मौजूद रहेगें, 100 मीटर के दायरे मे कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा, नामांकन के दौरान आदर्श आचार संहिता, कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चत कराया जायेगा। बैरीकेडिंग पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगा। उन्होने कहा कि नामांकन कक्ष में सभी व्यवस्थाएं 09 नवम्बर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर ली जाएं, नामांकन कक्ष में कम्प्यूटर सेट, फोटो स्टेट मशीन, इंटरनेट, समस्त प्रपत्र, सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था रहे, सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार लगाए जाएं कि प्रवेश द्वार से लेकर नामांकन कक्ष के अंदर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की रिकॉर्डिंग हो, नामांकन कक्ष में वीडियो ग्राफर भी मौजूद रहे। उन्होने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण को निर्देशित करते हुए कहा कि 09 नवम्बर को अपरान्ह 02 बजे तक पूरे नामांकन परिसर की 100 मीटर की परिधि एवं 200 मीटर की प्रति मे डबल लेयर बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण कराया जाए, नामांकन प्रक्रिया के दौरान 100 मीटर की परिधि में नामांकन कार्य से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों के अलावा नामांकन करने वाले प्रत्याशी, उनके प्रस्तावक ही प्रवेश कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक सभा उप निर्वाचन-2022 के नामाकंन जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में 10 नवम्बर से 17 नवम्बर तक होगें, 18 नवम्बर को नाम-निर्देशन पत्रों की जांच होगी, 21 नवम्बर को नाम वापिस लिये जा सकेगें। उन्होने बताया कि लोकसभा उप निर्वाचन लड़ने वाले सामान्य जाति के उम्मीदवारों को रू. 25 हजार एवं अनुसूचित जाति, जनजाति के उम्मीदवारों को रू. 12 हजार 500 की जमानत धनराशि जमा करनी होगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, अवर अभियंता लोक निर्माण आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!