Ayodhya News :: दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने डेंगू से बचाव का सम्बन्धित दवा का छिड़काव कराया गया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Ayodhya News :: दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने डेंगू से बचाव का सम्बन्धित दवा का छिड़काव कराया गया

1 min read
Ayodhya News ::

Ayodhya News :: दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने डेंगू से बचाव का सम्बन्धित दवा का छिड़काव कराया गया

😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :    अयोध्या   ::  फूलचन्द्र :: Date ::10 .11 .2022 : : दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने डेंगू से बचाव का सम्बन्धित दवा का छिड़काव कराया गया

दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने की बड़ी पहल, उनके द्वारा गांव में पहुंच कर डेंगू से बचाव का सम्बन्धित दवा का छिड़काव कराया गया।अयोध्या जिले में बीकापुर विकास खंड क्षेत्र के गांव सभा गुंधौर, दशरथपुर, बासुदेवपुर में डेंगू के बढ़तेAyodhya News :: प्रकोप से लोगों को बचाने के लिए सपा के दिव्यांग नेता पंडित समरजीत ने की बड़ी पहल, गांव में पहुंच कर डेंगू से सम्बन्धित दवा का छिड़काव करवाते नजर आए।नालियों तथा गंदगी वाले स्थानों पर दवा का छिड़काव करवाते हुए पंडित समरजीत बोले,उत्तर प्रदेश में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

और भाजपा सरकार की स्वास्थ्य महकमा गहरी नींद में सो रहा है, सत्ताधारी मंत्रियों द्वारा बड़ी-बड़ी डींगे मारी जा रही हैं तथा जनता को गुमराह किया जा रहा है,डेंगू मरीजों की अस्पतालों में न सही जांच हो पा रही हैं और ना उनका सही उपचार हो पा रहा Ayodhya News :: है जिससे तमाम डेंगू मरीज काल के गाल में समा रहे हैं,सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि जहां-जहां Ayodhya News :: डेंगू के बढ़ते मामले देखे जाएं वहां सपा कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ शहर गांव मोहल्लों में डेंगू जनित दवा का छिड़काव करें और जनता को सुरक्षित रखें  इसी उद्देश्य को लेकर हमने ग्राम सभाओं में जा जाकर दवा का छिड़काव करवाया तथा मच्छरों से बचाव के लोगों को उपाय भी बताए,आज हम भाजपा सरकार से मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा गांव शहर तथा कस्बों में प्रतिदिन मच्छर जनित दवाओं का छिड़काव किया जाए और जितने लोग डेंगू बीमारी से ग्रसित हैं उनको स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ-साथ प्रतिदिन एक नारियल पानी, केबी फल, तथा पपीते का जूस और दवा मरीजों को निशुल्क सरकार उपलब्ध कराएं जिससे लोगों की जानें बचाई जा सके।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!