Baharaich News :: बहराइच में आम आदमी पार्टी ने चलाया अभियान”गंदगी हटाओ, झाडू लगाओ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Baharaich News :: बहराइच में आम आदमी पार्टी ने चलाया अभियान”गंदगी हटाओ, झाडू लगाओ

1 min read
Baharaich News :: बहराइच

Baharaich News :: बहराइच में आम आदमी पार्टी ने चलाया अभियान"गंदगी हटाओ, झाडू लगाओ

😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :   बहराइच   ::  अजीत कुमार चक्रवर्ती :: Date ::10 .11 .2022 : : Baharaich News ::   बहराइच में आम आदमी पार्टी ने चलाया अभियान”गंदगी हटाओ, झाडू लगाओ

Baharaich News :: बहराइच के अंतर्गत मिहिनपुरवा में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने चलाया अभियान”गंदगी हटाओ, झाडू लगाओ आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर नगर पंचायत मिहिनपुरवा में स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा कुड़वा से भ्रष्टाचार रूपी गंदगी के खिलाफ एक पदयात्रा नगर क्षेत्र में निकल गई इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया की इस यात्रा का उद्देश्य जागरूकता वी स्वच्छता की भावना को जागृत करना है बहुत ही खराब व्यवस्था के चलते शहर के आसपास डेंगू का भी रोको बढ़ रहा है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

 

Baharaich News ::  बहराइच के अंतर्गत मिहिनपुरवा में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश ने चलाया अभियान”गंदगी हटाओ, झाडू लगाओ आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर नगर पंचायत मिहिनपुरवा में स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा कुड़वा से भ्रष्टाचार रूपी गंदगी के खिलाफ एक पदयात्रा नगर क्षेत्र में निकल गई इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया की इस यात्रा का उद्देश्य जागरूकता वी स्वच्छता की भावना को जागृत करना है बहुत ही खराब व्यवस्था के चलते शहर के आसपास डेंगू का भी रोको बढ़ रहा है और सड़क पर पदयात्रा करते कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयकारों के साथ वंदे मातरम जय घोष के साथ आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उत्तर प्रदेश में कुशासन व्यवस्था फैली हुई है इसका आरोप लगाते हुए कहा गया उसके साफ-सफाई को लेकर अन्य का नेक नारे लगाते हुए जनमानस को प्रदेश में फैली गंदगी के बारे में जागरूक करने का कम किया जा रहा है स्वच्छता अभियान का मूल प्रयोजन है आज उत्तर प्रदेश में फैली हुई गंदगी भ्रष्ट व्यवस्था को सुधार कर जनता को न्याय दिलाना मात्रा है निकाय चुनाव की नगरों में तेज हो गए हैं राजकुमार वर्मा काफी समय मे राजकुमार रामू अपने लोगों के साथ इस यात्रा में शामिल हुए थे आम आदमी पार्टी की ओर से राजकुमार को प्रत्याशी बनाए जाने पर नगर पंचायत मिहींपुरवा में काफी उत्साह का माहौल है राजकुमार ने बताया नगर चुनाव के उपचुनाव मजबूती से लड़ेगी आम आदमी पार्टी गंदगी हटाओ झाड़ू लगाओ यात्रा को जनता का खूब समर्थन मिल रहा है जिसका उद्देश्य स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाना है आज प्रदेश में केवल स्वच्छता को ही नहीं अभी तो संपूर्ण जनमानस के साथ अत्याचार भ्रष्टाचार भुखमरी बेरोजगारी को जड़ से साफ कर समाप्त करना ही अभियान का उद्देश्य है इस मौके पर आम आदमी पार्टी से पूर्व विधायक प्रत्याशी “लक्ष्मी नारायण सोनकर, सतीश कुशवाहा, सुशील मौर्य, रमेश चौहान, राम प्रवेश यादव, राकेश, उमेश विश्वकर्मा, अमृतलाल मौर्य, शिवकुमार वर्मा, जमाली, अवधेश वर्मा, कायकर्ता मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!