अयोध्या न्यूज़ : जनता ने मौका दिया तो, बनाएंगे आदर्श वार्ड, क्षेत्र की बदलेंगे तस्वीर– शिवम सिंह
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :अयोध्या:: फूलचन्द्र :: Date ::10 .11 .2022 : : अयोध्या जिले के नगर निकाय चुनाव की हलचल तेज होने के साथ कई युवा चेहरे भी अलग-अलग पदों के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हुए हैं। वहीं बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 तेंदुआ माफी से सभासद पद के लिए परास्नातक की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय शिवम सिंह भी चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, क्षेत्र में हलचल पैदा कर दिए हैं, दावेदारी को लेकर हर वर्ग के मतदाताओं का समर्थन मिलने का दावा किया जा रहा हैं। और अपनी जीत का भरोसा जता रहे हैं।
जनता ने मौका दिया तो, बनाएंगे आदर्श वार्ड, क्षेत्र की बदलेंगे तस्वीर– शिवम सिंह
युवा शिवम सिंह द्वारा बताया गया कि यदि जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह बगैर भेदभाव के जनता की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे, तेंदुआ माफी वार्ड संख्या 3 को आदर्श वार्ड बनाना उनकी प्राथमिकता है। विकास के कार्यों द्वारा वार्ड की तस्वीर बदल देंगे, उनका परिवार पहले भी समाज सेवा से जुड़ा रहा है। लकड़ी व्यवसायी आरा मशीन संचालक बंटी सिंह के पुत्र शिवम सिंह वार्ड सभासद के पद के लिए पहली बार संभावित दावेदारी पेश करने का मंसूबा बनाए हैं। इनके बाबा स्वर्गीय आद्या प्रसाद सिंह आरएसएस से जुड़े रहे हैं, तथा बजरंग सरस्वती विद्यालय के संस्थापक होने के साथ समाज सेवा से भी जुड़े रहे हैं। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |