मॉर्निंग रेड मे विद्युत चोरी में 11 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::12 .11 .2022 : : मैनपुरी/ – विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने हेतु आज सुवह जिले मे दो जगह छापेमारी की गई जिसमे 11 लोग विद्युत चोरी करते पाये गये/ एक्सईएन मगेंद्र अग्रवाल जी के निर्देशन में एसडीओ पदम गर्ग ने जेई राम स्नेही एवं लोकल पुलिस की मदद से शहर की गिहार कालोनी में सुवह 5 बजे छापेमारी की जिसमे आधा दर्जन ई-रिक्शा विद्युत चोरी से चार्ज होते पाये गये एवं 1 मकान में भी विद्युत चोरी पाई गई ई-रिक्शा के 4 मालिको एवं 1 एक मकान मालिक कुल 5 लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बरनाहल/ उधर एसडीओ बरनाहल दिलीप भारती जी ने एक्सईएन दीपक मिश्रा के निर्देशन में सुवह तड़के विजलेंस दल के साथ उपकेन्द्र दिहुली एवं बरनाहल के अंतर्गत ग्राम- लाखनमऊ, आजमपुर व हरेना में छापेमारी की जिसमे 3 आटा चक्की मीटर वाईपास करके विद्युत चोरी करते पाये गये और 3 घरो मे विद्युत चोरी पाई गई कुल 6 लोगो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |