Bahraich News:मिहींपुरवा में आयोजित हुई ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता।परिषदीय विद्यालय के छात्रों ने किया प्रतिभाग
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अयोध्या :: फूलचन्द्र :: Date ::12 .11 .2022 : : मिहींपुरवा/बहराइच- विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच खेलो का स्तर बढ़ाने के उद्देश्य हेतु शुक्रवार को संविलियन विधालय मोतीपुर में ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह रहे।प्रतियोगिता के दौरान छात्रो ने लम्बीकूद , ऊंचीकूद, दौड़ प्रतियोगिता, कबड्डी, खोखो, बैण्डमिंटन समेत करीब एक दर्जन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
मिहींपुरवा में आयोजित हुई ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता।परिषदीय विद्यालय के छात्रों ने किया प्रतिभाग।
50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रामनाथ प्रथम तथा अतुल कुमार द्वितीय रहे। तथा बालिका वर्ग में अनुष्का प्रथम एवं अंजली द्वितीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालक वर्ग में इरफान मोतीपुर प्रथम एंव द्वितीय स्थान पर हसुलिया के मिथलेश रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग में बर्दिया की अरुणा प्रथम तथा हसुलिया की दामिनी द्वितीय रहीं। चक्का फेंक में मोतीपुर के इजहार प्रथम तथा हसुलिया के मुखलेश स्थान पर रहे। गोला फेंक में हसुलिया के मोहित प्रथम तथा अहिरन कुट्टी के अजय द्वित्तीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद में अमन कुमार मोतीपुर प्रथम तथा गुजरहना के मोहम्मद सैफ द्वितीय स्थान पर रहे। समापन के दौरान मुख्य अतिथि की ओर से प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र जिला स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। इसलिए विद्यालय स्तर पर निरंतर क्रीड़ा प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिये।इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह, ग्रामविकास अधिकारी राहुल शशांक, वरिष्ठ शिक्षक विजय वर्मा , सुनील चौधरी, गिरीश राम, अमित मिश्रा, शिवकुमार गुप्ता, रामेंद्र सिंह, सरोज यादव, बलराम वर्मा, राजेंद्र समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |