मन्गत पुरम के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के मध्य अनुज कुमार प्रजापति महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ ने मनाया अपना जन्मदिन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :मेरठ :: राजीव नानू :: Date ::13 .11 .2022 : :मन्गत पुरम के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों के मध्य अनुज कुमार प्रजापति महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ ने मनाया अपना जन्मदिन।
अनुज कुमार प्रजापति महानगर अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ अपना जन्मदिन को मनाने पहुंचे मन्गत पुरम के झुग्गी झोपड़ी में और वहां पर जन्म दिन को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।http://bahujanindia24news.com/
अनुज कुमार प्रजापति ने बताया कि ये जो मुझे प्रेरणा मिली है उसके पीछे धर्मवीर प्रजापति कारागार व होमगार्ड मंत्री स्वतंत्रत प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार है। भयमुक्त होगा लोकसभा मैनपुरी उपचुनाव:SDM घिरोर। इलेक्शन अपडेट
धर्मवीर प्रजापति ने दिपावली के शुभ अवसर पर मलिन बस्तियों में मिठाई बांटकर दिपावली के पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया था। आज मैं भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए मेरठ जनपद के मलीन बस्ती मन्गत पुरम में अपने जन्मदिन को बड़े ही हर्षोल्लास मनाने आया हूं। Chief Editor-Mukesh Bharti@bahujanIndia24News बस्ती वालो के सभी बच्चों को बुलाकर उनके मध्य 2 किलो का केक भी काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इन बस्तियों के वासियों ने और हमारे साथ आये मेरे युवा साथियों की उपस्थिति से मुझे बहुत सुकून मिला। बस्ती के लोग मेरे परिवार जैसे है मुझे बहुत आदर और प्यार करते है। मैं हमेशा ऐसे ही हर मलिन बस्तियों में अपना हर वर्ष जन्मदिन को बनाता रहूंगा और सभी बस्ती वासियों की हर समस्या साथ खड़ा रहूँगा।@bahujannews इस मौके पर विश्व हिंदू महासंघ के सैकड़ों कार्यकर्ता सहित सचिन , सेनी,परवीन पासवान ,अक्षय पासवान ,तुषार सिंह ,बँटी प्रजापति, अंगत , साहिल, निशु , द्रुव मित्तल, शुभम डोगरा आदि लोग भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |