मैनपुरी की जंग में सपा और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई इस बार होगी बेहद रोचक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी:: अवनीश कुमार :: Date ::16 .11 .2022 :मैनपुरी- वैसे तो वर्ष 2019 में भी मैनपुरी में सपा और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई थी मगर इस बार स्थित थोड़ी बदली है तब मुलायम सिंह यादव की साइकिल को माया का हाथी भी दिल्ली की ओर खींचने में जुटा था शिवपाल यादव लक्ष्मण की भूमिका में थे तब मुलायम सिंह ने भाजपा के प्रेम सिंह शाक्य को तकरीबन 94000 वोटों से शिकस्त दी थी अब भाजपा की कोशिश गैर यादव और गैर मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करने की है वैसे सीएम योगी जी रघुराज सिंह को पसंद करते हैं अब सबकी नजर शिवपाल सिंह यादव पर टिकी हुई है क्योंकि डिंपल यादव के नामांकन में शिवपाल यादव और उनके पुत्र आदित्य का न जाना लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है सपा में रहने के दौरान सपा सुप्रीमो का रघुराज सिंह को आशीर्वाद प्राप्त था तो उधर रघुराज सिंह शिवपाल के भी करीबियों में शुमार थे शिवपाल की भूमिका इस चुनाव में इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि जिस जसवंत नगर सीट से शिवपाल सिंह यादव विधायक हैं वो मैनपुरी लोकसभा का ही हिस्सा है ऐसे में भाजपा यादव वोट बैंक में शिवपाल के जरिए सेंध लगाए तो हैरत की बात नहीं है l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |