जिला खीरी में शासन का चला हंटर पांच खाद विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :लखीमपुर खीरी :: सर्वेश कुमार:: Date ::18 .11 .2022 ::तीन विक्रेताओं की बिक्री पर लगाई रोक खाद विक्रेताओं में रही अफरा-तफरी
लखीमपुर खीरी जनपद में नकली खाद बनाने की फैक्टरी पकड़े जाने के बाद शासन ने भी मामले का संज्ञान लिया है। बृहस्पतिवार को कृषि विभाग की पांच टीमों ने एक साथ अलग-अलग तहसील क्षेत्रों में 53 खाद की दुकानों पर छापा मारा और 23 नमूने भरे। इस दौरान खाद दुकानों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर पांच विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए गए। तीन विक्रेताओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने धौरहरा तहसील क्षेत्र, जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने लखीमपुर तहसील क्षेत्र, पीपीओ सत्येंद्र सिंह ने निघासन व पलिया, बीएसए गोमती ने मितौली व मोहम्मदी तहसील क्षेत्र और उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने गोला तहसील क्षेत्र में खाद दुकानों पर छापा मारा। खाद दुकानों की सघन जांच करने के साथ ही संदिग्ध खादों के नमूने भरे गए। जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि विभिन्न कमियां पाए जाने पर सक्सेना खाद भंडार रकेहटी, मौर्या खाद भंडार टांडा, आदित्य खाद भंडार सिंगाही रोड निघासन, भदौरिया खाद भंडार लुधौरी निघासन और पारस खाद भंडार लुधौरी निघासन के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इसके अलावा मौर्या खाद भंडार नकहा, न्यू खान खाद भंडार रजागंज, केंद्रीय उपभोक्ता भंडार रूकुंदीपुर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए नोटिस जारी किए गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |