अयोध्या में 21 नवंबर को कृषि भवन पर भाकियू करेगी किसान पंचायत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :अयोध्या:: फूलचन्द्र :: Date ::18 .11 .2022 :: 18 नवंबर अयोध्या उपनिदेशक कृषि द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान ना करने के उद्देश्य एक सियासत के तहत लगातार किसान दिवस स्थगित किया जा रहा है जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी माह नवंबर की किसान दिवस की तिथि घोषित नहीं की जा रही है। उप निदेशक कृषि द्वारा किसानों को बीज की सब्सिडी नहीं दी जा रही है तथा तमाम योजनाओं में बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है जिसको छुपाने के लिए लगातार किसान दिवस स्थगित किया जा रहा है दिनांक 16 11 2022 को तीसरे बुधवार के दिन धरना प्रदर्शन करने के बाद दिनांक 17 -11 -2022 को तिथि घोषित करने का आश्वासन दिया गया था परंतु अभी तक नवंबर माह के किसान दिवस की स्थिति की घोषणा नहीं की गई।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि नवंबर माह के किसान दिवस की तिथि घोषित ना करने तथा तमाम योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए आगामी 21-11- 2022 को उपनिदेशक कृषि के कार्यालय के समक्ष कृषि भवन के प्रांगण में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया है। ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |