गोपाल वेलफेयर सोसाइटी हाथरस द्वारा हुआ आजा नचले डांस प्रतियोगिता – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

गोपाल वेलफेयर सोसाइटी हाथरस द्वारा हुआ आजा नचले डांस प्रतियोगिता

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :हाथरस ::दुष्यंत कुमार :: Date ::19 .11 .2022 :: गोपाल वेलफेयर सोसाइटी ( रजि.) हाथरस द्वारा गायत्री विधा मन्दिर में डांस प्रतियोगिता आयोजित कराई गई यह प्रतियोगिता दो भाग में कराई गई , सिनियर व जुनियर, सोसायटी के संस्थापक/अध्यक्ष, पण्डित गोपाल शर्मा जी वरिष्ठ समाज सेवी द्वारा आयोजित कराई गई पण्डित गोपाल शर्मा जी वरिष्ठ समाज सेवी जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रजिलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का सुभारम किया, सहयोगियों में पण्डित गिरघारी मिश्र, रामेश्वर सारस्वत, सत्यप्रकाश सारस्वत, डा. उपेन्द्र झा, एस पी उपाध्याय, आदि ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभाराम किया, निर्णायक में, सोनू सैनी, सारिका अग्रवाल रही, डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने भड़ चढ़ कर हिस्सा लिया , सिनियर में प्रथम स्थान पूनम, ने वाजी मारी दूसरे स्थान पर ज्योति वर्मा, तीसरे स्थान पर वर्षा, जुनियर में, प्रथम स्वर्णिमा, दूसरे स्थान पर कृष्णा, तीसरे स्थान पर अर्पित वर्मा, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में, प्रथम अंजली, दूसरे स्थान पर वर्षा, तीसरे स्थान पर साधना, पेंटिंग में, प्रथम स्थान पर रिश्की, दूसरे स्थान पर नेहा, तीसरे स्थान पर उरोज, पण्डित गोपाल शर्मा जी वरिष्ठ समाज सेवी जी ने सभी बच्चो को प्राइज ट्राफी व प्रमाण पत्र वितरण किए जजों को पट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह व देकर सम्मानित किया व संचालक में डॉ उपेंद्र झा महोदय ने बताया कि गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक पण्डित गोपाल शर्मा जी समाज सेवी बहुत ही अच्छा व सुन्दर भव्या कार्यक्रम कराते हैं, बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए समय, समय पर प्रतियोगिताएं कराते रहते हैं, और सामाजिक कार्यक्रम व सोसल वर्क करते रहते हैं , यह संस्था 4 वर्ष से लगातार लोगों की मदद कर रही हैं , सभी लोगो से आग्रह किया कि संस्था का अधिक से अधिक कार्य में सहयोग प्रदान करें , सहयोग करता में संकल्प सारस्वत, संस्कार सारस्वत, देवेश दीक्षित, निशांत दीक्षित, गगन गोलू, रिषभ, दीपक, सचिन सिंह, देव आदि उपस्थित रहें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!