विश्व शौचालय दिवस पर स्वच्छता हेतु की गई पहल तथा स्वच्छता हेतु प्रेरित करने के साथ साथ दिलाई गई शपथ। – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

विश्व शौचालय दिवस पर स्वच्छता हेतु की गई पहल तथा स्वच्छता हेतु प्रेरित करने के साथ साथ दिलाई गई शपथ।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :अयोध्या::फूलचन्द्र  :: Date ::20.11 .2022 ::विश्व शौचालय दिवस पर स्वच्छता हेतु की गई पहल तथा स्वच्छता हेतु प्रेरित करने के साथ साथ दिलाई गई शपथ।पातूपुर ग्राम पंचायत में बने ग्राम सचिवालय पर आयोजित की गई संगोष्ठी।

अयोध्या जिले के बीकापुर विकास खण्ड क्षेत्र के पातूपुर ग्राम पंचायत में बने ग्राम सचिवालय पर विश्व शौचालय दिवस मनाया गया,और मौजूद लोगों स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई गई,यह संगोष्ठी कार्यक्रम विकास अधिकारी चंद्र प्रकाश उपाध्याय एवं सहायक विकास अधिकारी बद्रीनाथ पांडेय के नेतृत्व में ब्लॉक कर्मियों द्वारा विकासखंड से बीकापुर कस्बे तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई और लोगों को साफ-सफाई रखने तथा स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया।Ayodhya इस मौके पर अजय तिवारी, एडीओ एसटी अवनीश शुक्ला, ब्लॉक समन्वयक पुष्पेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सफाई कर्मी और अन्य ब्लॉक कर्मी सहित तमाम लोग शामिल रहे। इसके अलावा विकासखंड क्षेत्र के पातूपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर भी विश्व शौचालय दिवस पर सगोष्ठी तथा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में वीडियो चंद्र प्रकाश उपाध्याय, एडीओ पंचायत अजय तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामसहाय निषाद, रामतेज बर्मा, रामगोपाल शर्मा, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, पंचायत सहायक, एएनएम आशा कार्यकत्री, सफाई कर्मी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे तथा तमाम ग्रामीण शामिल रहे। प्रधान प्रतिनिधि मुकुल आनंद द्वारा आगंतुकों का आभार जताते हुए कार्यक्रम को काफी प्रेरणादायक बताया। इस दौरान उपस्थित लोगों द्वारा स्वच्छता अपनाने तथा दूसरों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के लिए शपथ भी ली गई।

ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!