Election News :: भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी की मीटिंग का आयोजन हुआ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : :: :: Date ::21.11 .2022 ::भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी की मीटिंग का आयोजन हुआ
Election News ::भीम आर्मी , आजाद समाज पार्टी की मीटिंग का आयोजन हुआ रविवार को भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी की विशेष मिटिंग का आयोजन शीतला माता चाकसू रखा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभाध्यक्ष रामफूल गोठवाल ने की आजाद समाज पार्टी के लिये विभिन्न पदो पर न्युक्ती दी व माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम मे आजाद समाज पार्टी राजस्थान माननीय शोएब खान जी प्रदेशउपाध्यक्ष ने सिरकत की तथा संविधान की मह्त्वता के बारे मे सम्पुर्ण जानकारी दी, हकुमत पर काबिज होने के रास्ते बताये। रामफूल गोठवाल ने पार्टी को मजबूत करने के लिये आह्वान किया। बहुजन समाज पर हो रहे जुल्म ,ज्यादती ,अन्याय ,अत्याचार ,शोषण को खत्म करने का आह्वान किया। भीम आर्मी अध्यक्ष चाकसू जीतराम बैरवा ने आह्वान किया की भीम आर्मी चाकसू 24 घन्टे बहुजन_समाज के लिये सेवा मे हाजिर हैं अन्याय के खिलाफ कार्रवाई के लिये तत्काल सेवा मे है आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के सभी पदाधिकारियो ने विचार व्यक्त किये और आर्थिक सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम मे श् श्योजी राम जी वर्मा सहसयोजक, श्री विष्णु वर्मा महासचिव, सोनू बैरवा, कैलाश जी धानका, रोशनलाल , कैलाश जी सुलानिया, शुभम वर्मा , सुखराम , टिंकु बैरवा, जीतू बैरवा, रामअवतार बैरवा, सूनील धानका आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |