Lakhimpur Kheri News :: क्षेत्रवासियों के विरोध के बाद पुन: बनाई जा रही सरैया विलियम अमीरनगर मार्ग – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Lakhimpur Kheri News :: क्षेत्रवासियों के विरोध के बाद पुन: बनाई जा रही सरैया विलियम अमीरनगर मार्ग

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :लखीमपुर खीरी :: सर्वेश कुमार राज :: Date ::22 .11 .2022 : क्षेत्रवासियों के विरोध के बाद पुन: बनाई जा रही सरैया विलियम अमीरनगर मार्ग

लखीमपुर खीरी तारकोल गिट्टी मिक्स लेयर हटवाकर सफाई के बाद शुरू कराया पुन: निर्माण बग्घून। सरैंया विलियम और अमीरनगर संपर्क मार्ग निर्माण में मानकों की अनदेखी किए जाने का रविवार को ग्रामीणों ने विरोध जताया था। ग्रामीणों ने तारकोल गिट्टी मिक्स सड़क कीLakhimpur Kheri News परत हाथों से उखाड़कर निर्माण कार्य पर सवाल उठाए थे। सोमवार को लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अवर अभियंता ने निरीक्षण किया और डाली गई तारकोल मिक्स गिट्टी की परत हटवाकर पुन: निर्माण कार्य शुरू कराया।क्षेत्र का 11 किलोमीटर

लंबा सरैया विलियम अमीर नगर संपर्क मार्ग क्षेत्रवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह संपर्क मार्ग टेढ़ेनाथ बाबा धाम, मोहम्मदी तहसील मुख्यालय और लखीमपुर जिला मुख्यालय को जोड़ता है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पीडब्ल्यूडी द्वारा इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू तो कराया गया, लेकिन मार्ग की सतह से मिट्टी धूल हटाए Lakhimpur Kheri News बिना ही तारकोल गिट्टी मिक्स परत बिछाई जाने लगी। इस तरह सड़क का निर्माण होता देख क्षेत्र के कुलदीप सिंह, मुख्त्यार सिंह, नरेंद्र सिंह अपने हाथों से ही सड़क निर्माण में डाली गई गिट्टी तारकोल की परत को उखाड़ कर निर्माण के मानक पर सवाल उठाए थे। इस मौके पर दयाशंकर, कृपाल सिंह, सोनेलाल, पम्मू आदि मौजूद रहे।लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता कुलदीप सिंह ने बताया कि सरैया विलियम से अमीरनगर तक 11 किलोमीटर सड़क निर्माण कराया जा रहा है। इसकी चौड़ाई 3.75 मीटर है। लोगों ने मानक की अनदेखी कर निर्माण कार्य कराए जाने की शिकायत की थी। कुछ जगह पर दिक्कत थी। निर्माण में डाली लेयर को हटवाकर साफ

सफाई के बाद दो बार निर्माण कराया जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!