Mainpuri News :: टप्पेबाज ने लेखपाल बनकर महिला से की आभूषण व नगदी की ठगी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News :: टप्पेबाज ने लेखपाल बनकर महिला से की आभूषण व नगदी की ठगी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी ::अवनीश कुमार :: Date ::22 .11 .2022 : टप्पेबाज ने लेखपाल बनकर महिला से की आभूषण व नगदी की ठगी

टप्पेबाज ने लेखपाल बनकर महिला से की आभूषण व नगदी की ठगी आवास मिलेगा एसडीएम साहब ने पंचायत घर पर बुलाया है मैनपुरी – थाना क्षेत्र के गांव एलाऊ में सोमवार को दोपहर बिना नंबर की काली पल्सर से एक युवक एलाऊ निवासी विपिन सक्सेना के घर पहुंचा। उनकी पत्नी कीर्ति घर पर मौजूद थी। महिला से कहा तुम्हारा आवास आया है। पंचायत घर एलाऊ पर एसडीएम व प्रधान बैठे है। अपने कागज एवं 20 हजार रूपये नगद दे दो तुम्हारा आवास बन जाएगा।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

महिला ने कहा मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं। 2 हजार रूपये ही घर में हैं, तो टप्पेबाज ने कहा कुंडल, मंगलसूत्र, पायल और रूपये दे दो। तुम्हारे आभूषण एसडीएम को दिखाकर लौटा देंगे। महिला बाइक सवार के साथ बाइक पर बैठकर पंचायत घर के लिए चल दी। तभी गदाईपुर स्कूल के समीप बाइक सवार बोला अपना आधार कार्ड लेकर आई हो। महिला ने कहा नहीं तो बाइक से उतार कर बोला अपना आधार कार्ड घर से ले आओ। उसके बाद पल्सर सवार टप्पेबाज फरार हो गया। घर से महिला का पति पंचायत घर पहुंचा वहां मौके पर कोई नहीं था। ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। लगभग 50 हजार के आभूषण व 2 हजार नगदी लेकर पल्सर सवार ठग फरार हो गया। वही गांव में एक जन सेवा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक गली से गुजरते हुए कैद हो गया। घटना की तहरीर विपिन सक्सेना ने थाना एलाऊ पर दी। थाना अध्यक्ष सुनील भारद्वाज ने बताया घटनाक्रम की तहरीर मिली है। आरोपी की तलाश कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!