समाजवादियों ने डोर टू डोर कैंपेन किया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी::अवनीश कुमार :: Date ::22 .11 .2022 :: भोगांव- विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी ने सोमवार को बेवर क़स्बे भ्रमण किया। पूर्व नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी विजलेश तिवारी पूर्व चेयरमैन अन्नू दिक्सित ने बेवर क़स्बे के लोगों से जनसंपर्क कर अपनी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाकर वोट डालने की अपील की न्होंने कहा, बेवर की जनता हमेशा से समाजवादियों के साथ रही है।
ये समाजवादियों का गढ़ रहा है। यहां से इतना बहुमत मिलेगा कि नेता जी को इसी क्षेत्र से सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी।” इस मौके पर बाराबंकी विधायक मनोज पांडे, फ़ैजाबाद के पूर्व विधायक माननीय पवन पाण्डेय “पूर्व मंत्री सुधीर रावत, “लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप तिवारीजी ” लखनऊ से विधायक प्रत्याशी पूजा शुक्ला “रावल सिंह यादव “हरिओम मिश्रा “प्रशांत पाठक “सुचेता शाक्य “विजलेश तिवारी”टिंकू यादव “अन्नू दीक्षित “अंशू यादव”ऋषि यादव “राजेश पेंटर नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बेवर डीआर”सिद्धार्थ सक्सेना “जायद अली”रिंकू मिश्रा “हरि दीक्षित”रमन शुक्ला “अन्नू तिवारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |