Ayodhya News :: डी0ए0पी(डाया) खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Ayodhya News :: डी0ए0पी(डाया) खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : अयोध्या :: गोपीनाथ रावत :: Date ::23 .11 .2022 :: डी0ए0पी(डाया) खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसान

डी0ए0पी(डाया) खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसान, खेती करना अब नहीं आसान मिल्कीपुर-अयोध्या किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। फसलों की बुआई के समय सहकारी समितियों पर डीएपी का स्टॉक समाप्त हो चुका है, डीएपी के लिए किसान समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। उधर कर्मचारी साधन सहकारी समितियों पर ताला बंद कर लापता हैं।मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में गेहूं,मटर सरसों, की बुआई शुरू होते ही डीएपी का संकट बढ़ गया है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

डी0ए0पी(डाया) खाद के लिए दर-दर भटक रहे किसान, खेती करना अब नहीं आसान मिल्कीपुर-अयोध्या किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। फसलों की बुआई के समय सहकारी समितियों पर डीएपी का स्टॉक समाप्त हो चुका है, डीएपी के लिए किसान समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। उधर कर्मचारी साधन सहकारी समितियों पर ताला बंद कर लापता हैं।मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में गेहूं,मटर सरसों, की बुआई शुरू होते ही डीएपी का संकट बढ़ गया है। दो दिन पूर्व समितियों पर आई दो- दो सौ बोरी डीएपी खाद का वितरण हो चुका है।साधन सहकारी समितियों पर डीएपी का स्टॉक समाप्त हो गया है। कुछ समितियों पर एन0पी0के खाद नाम मात्र के लिए मौजूद हैं। तहसील क्षेत्र में कुल 23 सहकारी समितियां है,लेकिन समितियों पर खाद न होने पर‌ ताले लटक रहे हैं। डीएपी लेने के लिए पहुंच रहे किसान निराश लौट रहे हैं। लक्ष्य के सापेक्ष सहकारिता सेक्टर में डीएपी की आपूर्ति नहीं होने से संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, निजी दुकानों पर डीएपी मौजूद है। मुख्य समय में किसानों को डीएपी ना मिल पाना किसानों के साथ छलावा है इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी ओ0पी मिश्रा ने बताया जिलाधिकारी ने शासन को लेटर भेजा है जल्द ही डीएपी खाद उपलब्ध हो जाएगी फिलहाल समितियों पर एन0पी0के खाद मौजूद है किसान इससे भी फसल की बुवाई कर सकते हैं। लेकिन किसानो को डीएपी खाद पर ज्यादा भरोसा है इस डी ए पी खाद की मांग कर रहे हैं।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!