Lakhimpur Kheri News :: वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी ::अमरेंद्र सिंह :: Date ::22 .11 .2022 :: वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी
गोला लखीमपुर खीरी वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी,आखिरकार फंस ही गया पिंजरे में, गोला:- गोला के अलीगंज मार्ग पर जमुनहाबाद फॉर्म में आदमखोर तेंदुआ हुआ पिंजरे में कैद,कई मासूमो की ले चुका आदमखोर तेंदुआ,आखिरकार पिंजरे में कैद हो ही गया,वन विभाग की माने तो काफी समय से तेंदुए की तलाश जारी थी,कई जगह पिंजरे,सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे,वन विभाग की कड़ी मश्क्कत से पकड़ा गया,आदमख़ोर तेंदुए ने पांच इंशानो को अपना निवाला बना चुका था मौके पर वन विभाग के अधिकारीगण,व गोला कोतवाल धर्म प्रकाश शुक्ला,सहित मय दल के साथ पहुंचे,तेंदुए को पिंजरा सहित अन्य वाहन पर रख कर वन अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041
गोला लखीमपुर खीरी वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी,आखिरकार फंस ही गया पिंजरे में, गोला:- गोला के अलीगंज मार्ग पर जमुनहाबाद फॉर्म में आदमखोर तेंदुआ हुआ पिंजरे में कैद,कई मासूमो की ले चुका आदमखोर तेंदुआ,आखिरकार पिंजरे में कैद हो ही गया,वन विभाग की माने तो काफी समय से तेंदुए की तलाश जारी थी,कई जगह पिंजरे,सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे,वन विभाग की कड़ी मश्क्कत से पकड़ा गया,आदमख़ोर तेंदुए ने पांच इंशानो को अपना निवाला बना चुका था मौके पर वन विभाग के अधिकारीगण,व गोला कोतवाल धर्म प्रकाश शुक्ला,सहित मय दल के साथ पहुंचे,तेंदुए को पिंजरा सहित अन्य वाहन पर रख कर वन अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |