पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने किया क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी ::अवनीश कुमार :: Date ::23 .11 .2022 ::बिछवां – लोकसभा उपचुनाव को लेकर थानाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल ने क्षेत्र के गांवों में फ्लैग मार्च किया । इस दौरान पुलिस ने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की ।
वुधवार को सीमा सुरक्षा बल व पुलिस के जवानों ने कस्वा बिछवां, सिमरई , हंन्नूखेड़ा , मरहरी , वलारपुर आदि गांवों में पैदल फ्लैग मार्च किया । इस दौरान थानाध्यक्ष अमित सिंह ने कस्वा व गांवों की जनता से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील करते हुए असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की बात कही । भारी मात्रा में पुलिस बल देख ग्रामीण सक्ते में आ गये बाद में पता चला कि मतदान की बजह से सुरक्षा की द्रष्टि से गांवों में पुलिस बल घुमाया जा रहा है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |