जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में वोटिंग मशीन के कमीशनिंग के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में वोटिंग मशीन के कमीशनिंग के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::25 .11 .2022 :: जिलाधिकारी ने वेयर हाउस में वोटिंग मशीन के कमीशनिंग के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया

कमीशनिंग का कार्य पूर्ण होने के उपरांत ईवीएम को ट्रक के माध्यम से दि. 03 दिसंबर को कृषि उत्पादन मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम में भेजी जाएंगी:– जिलाधिकारी मैनपुरी 24 नवम्बर, 2022- जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज लोकसभा उप निवार्चन- 22 कि मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु तहसील सदर के वेयर हाउस में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के कमीशनिंग के कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कमीशनिंग के कार्य में लगे कामिर्कों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि कमीशनिंग का कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ संपन्न किया जाये। भारत निवार्चन आयोग द्वारा निधार्रित मानक संचालन प्रक्रिया का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। प्रतिदिन प्रारंभ से लेकर अंत तक के कार्यो की शतत् वीडियोग्राफी करायी जाये। सभी कामिर्क सजग रहकर अपने दायित्वों का निवर्हन करें। उन्होंने बताया कि कमीशनिंग का कार्य पूर्ण होने तक वेयर हाउस में प्रातः 10 बजे से रात्रि 09 बजे तक निरंतर विधान सभावार आवंटित इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनों में उम्मीदवार सेटिंग का कार्य संचालित रहेगा। श्री सिंह ने बताया कि कमीशनिंग का कार्य पूर्ण होने के उपरांत ईवीएम को ट्रक के माध्यम से दि. 03 दिसंबर को कृषि उत्पादन मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम में भेजी जाएंगी। जहां विधान सभावार बने स्टाॅगरूम में रखकर उन्हें सील किया जाएगा, तदोपरांत 04 दिसंबर को विधानसभा वार स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनें मतदान कामिर्कों को उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने लोकसभा उप निवार्चन-2022 के उम्मीदवारों, विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा है कि कमीशनिंग के कार्य के साथ-साथ ईवीएम के मूवमेंट के समय अपने स्तर से तैनात किए गए लोगों को मौके पर मौजूद रहने हेतु निर्देशित करें। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, उप जिला निवार्चन अधिकारी राम जी मिश्र, सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी, भोगांव, किशनी, करहल नवोदिता शर्मा, अंजली सिंह, आर.एन. वर्मा, गोपाल शर्मा, डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र कुमार, आचार्य टी.ई.पी. सेंटर धीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!