Mainpuri News :: दलित महिला घर के सामने दबंगों ने जबरन डालवा दी विद्युत लाइन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News :: दलित महिला घर के सामने दबंगों ने जबरन डालवा दी विद्युत लाइन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::25 .11 .2022 :: दलित महिला घर के सामने दबंगों ने जबरन डालवा दी विद्युत लाइन

दलित महिला के घर के सामने विधुत की लाईन बनाने पर कोई सुनवाई न होने एस सी आयोग में कई शिकायत मैनपुरी – भोगांव तहसील निवासी प्रीति पत्नी हरिश्चंद्र बागपुर जो दलित जाटव समाज की है उसके घर के सामने ओर उसके खेत मे से नलकूप की लाईन चंद्रभान शाक्य के लिए जबरिया बनाई जा रही हैं जब उस जगह पर कोई खरंजा चकरोड नही है फिर भी उसके घर कब सामने दरवाजे पर ही खंबा लगा दिया है उसके खेत से विधुत की लाइन बनाई है l इसको रोकने के लिए अधिशासी , जेई , उपखंड अधिकारी विधुत से की तो लाइन काट दी गई लेखपाल से जांच कराने पर उसने फर्जी रिपोर्ट यह दी कि वह खरंजा हैं उस पर एस डी एम भोगांव ने विधुत की लाइन जुड़वा दी जिलाधिकारी व कोर्ट में शिकायत करने पर एस डी एम भोगांव स्वंय जांच करने गई तो उन्होंने प्रीति व उसके परिवार को धमकाया कि वह ज्यादा शिकायत करगे तो तुम्हारा घर भी गिरवा देंगे जानबूझकर कर तुम चंद्रभान की लाइन नही बनने दे रहे हो मेरे ऊपर राजनीतिक दबाव पड़ रहा है प्रीति ने कहा कि चंद्रभान दबंग व गुंडा किस्म का व्यक्ति हैं.

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

दलित महिला के घर के सामने विधुत की लाईन बनाने पर कोई सुनवाई न होने एस सी आयोग में कई शिकायत मैनपुरी – भोगांव तहसील निवासी प्रीति पत्नी हरिश्चंद्र बागपुर जो दलित जाटव समाज की है उसके घर के सामने ओर उसके खेत मे से नलकूप की लाईन चंद्रभान शाक्य के लिए जबरिया बनाई जा रही हैं जब उस जगह पर कोई खरंजा चकरोड नही है फिर भी उसके घर कब सामने दरवाजे पर ही खंबा लगा दिया है उसके खेत से विधुत की लाइन बनाई है l इसको रोकने के लिए अधिशासी , जेई , उपखंड अधिकारी विधुत से की तो लाइन काट दी गई लेखपाल से जांच कराने पर उसने फर्जी रिपोर्ट यह दी कि वह खरंजा हैं उस पर एस डी एम भोगांव ने विधुत की लाइन जुड़वा दी जिलाधिकारी व कोर्ट में शिकायत करने पर एस डी एम भोगांव स्वंय जांच करने गई तो उन्होंने प्रीति व उसके परिवार को धमकाया कि वह ज्यादा शिकायत करगे तो तुम्हारा घर भी गिरवा देंगे जानबूझकर कर तुम चंद्रभान की लाइन नही बनने दे रहे हो मेरे ऊपर राजनीतिक दबाव पड़ रहा है प्रीति ने कहा कि चंद्रभान दबंग व गुंडा किस्म का व्यक्ति हैं. उसका निजी नलकूप जहाँ से सर्वे हुआ है वहाँ से नही बनवा रहा वह दलित समाज की होने के कारण कोई अधिकारी उसकी मदद नही कर रहा है उसने जिला अधिकारी ,मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री , को भी शिकायत की कोई सुनवाई न होने और अधिकारी भी दबाव बनाने पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग नईदिल्ली को शिकायत भेजी हैं और न्याय की मांग करते हुए नलकूप की गलत तरीके से बनाई जा रही लाइन को रोकने व अधिकारियों द्वारा किये गलत व्यवहार के लिए तलब कर दण्डित करने की मांग की है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!