Mainpuri News :: कुतूपुर में सड़क नही तो वोट नहीं के लगे बैनर – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Mainpuri News :: कुतूपुर में सड़क नही तो वोट नहीं के लगे बैनर

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: Date ::25 .11 .2022 ::कुतूपुर में सड़क नही तो वोट नहीं के लगे बैनर

आश्वाशन के बाद भी मार्ग को पक्का न होने से आक्रोशित है ग्रामीण किशनी/मैनपुरी – विधानसभा क्षेत्र में सरकार के लाख दावों के बाद भी अभी भी मार्ग मौजूद है।विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कच्चा मार्ग बनवाये जाने की मांग की थी।प्रमुख दोनों दलों के लोगों ने आश्वाशन देकर प्रदर्शन समाप्त करवाकर मार्ग को पक्का बनवाने का आश्वाशन दिया था।लेकिन आश्वाशन के बाद भी मार्ग पक्का न होने पर ग्रामीणों ने सड़क नही तो वोट नही का बैनर लगवाकर मार्ग पर ही प्रदर्शन किया।कन्हूपुर से कुतूपुर कच्चे मार्ग के लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रदर्शन कर मार्ग पक्का करवाने के लिए प्रदर्शन किये।ग्रामीणों ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के चक्कर भी खूब काटे लेकिन नतीजा शून्य रहा।विधानसभा चुनाव में भी ग्रामीणों ने सड़क नही तो वोट नही का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया था।जानकारी पर भाजपा व सपा तथा तत्कालीन एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर आश्वाशन देकर बैनर हटवा दिया था।लेकिन समय बीत जाने के बाद भी मार्ग पक्का न होने पर परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क नही तो वोट नही का बैनर लगाकर प्रदर्शन किया।समाचार लिखे जाने तक किसी भी दल ने मौके पर जाना उचित नही समझा।प्रदर्शन करने वालों में ज्ञान सिंह शाक्य,मुलायम सिंह शाक्य,राधे शाक्य,मानिक चंद्र जाटव,सुलखान सिंह जाटव,संजू शाक्य,सर्वेश कुमार आदि शामिल रहे।फ़ोटो-किशनी के कन्हूपुर में मतदान बहिष्कार करते ग्रामीण परेवट किये खेत में पानी भर देने पर हुई मारपीट किशनी।।थाना क्षेत्र के गांव भैंसापुर रठेह निवासी मिनिस्टर खां पुत्र नजीर खां ने तहरीर दी कि गुरूवार की सुबह उनके परेवट किये खेत में पानी भर दिया गया।इसके बाद जब उन्होंने कहासुनी की तो उनके गांव के लाल मोहम्म्द पुत्र निवाजी खांएसमनू खांएआसीफ खां पुत्रगण लाल मोहम्मद ने उनके दरबाजे पर आकर उनको गालियां दीं और लाठी डण्डों से उनकी मारपीट की। पुलिस ने मामला दजर् कर लिया है। पूर्व मंत्री व विधायक छिबरामऊ अर्चना पाण्डेय ने किशनी में की नुक्कड सभा किशनी।जनपद में होने बाले लोकसभा उपचुनाव में भाजपा तथा सपा ने अपनी सारी शक्ति लगादी है। एक ओर सपा नेता घर घर द्वार द्वार जाकर मतदाताओं से साइकिल का बटन दबाने की गुहार लगारहे हैं। वहीं भाजपा ने भी जातीय आंकडों को ध्यान में रखते हुये मंत्रियों और बिधायकों की फौज चुनावी समर में उतारदी है। जैसे जैसे लोकसभा के उपचुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे सपा और भाजपा के प्रचार में तेजी आती जा रही है। बुधवार की शाम क्षेत्र में ब्राहम्णों के मतदाताओं को रिझाने के लिये पूर्व आवकारी मंत्री तथा छिबरामऊ कन्नौज से बिधायक अर्चना पाण्डेय ने किषनी में ताबडतोड नुक्कड सभायें कर ब्राहम्ण मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने को कहा। उन्होंने इन्द्रेश पाण्डेय के आवास पर बोलते हुये कहा कि मैनपुरी में सांसद सपा का था और किशनी में बिधायक भी सपा का। पर विकास एक पैसे का भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सरकार भाजपा की है तो सांसद भी भाजपा का ही होना चाहिये तभी जनपद में विकास सम्भव है। उन्होंने सपा के गुण्डाराज के बारे में विस्तार से चर्चा कर लोगों को कमल के फूल का बटन दबाने का आग्रह किया। समस्त ब्राहम्णों ने उनके साथ सहमति व्यक्ति की। इस अवसर पर दिव्यानन्दजी महाराज, भाजपा नेता रमाशंकर तिवारी,रमेश चन्द्र गुप्ता,राजीब गुप्ता,राकेश तिवारी,अजय दुबे,महेश दुबे,रमाकान्त मिश्रा,लल्लन दुबे,ओमजी दुबे,लक्ष्मीकान्त तिवारी,श्यामबिहारी मिश्रा,श्रवण कुमार पाण्डेय,अरबिन्द मिश्रा, शीलू तिवारी,प्रमोद पाण्डेय,सरमोद पाण्डेय सहित कई दर्जन ब्राहम्ण समाज के लोग मौजूद रहे।अचानक मकान गिरा,बड़ा हादसा टला किशनी।थाना क्षेत्र के ग्राम खिदरपुर में गुरुवार सुबह एक एक मकान अचानक गिर गया जिस कारण कोई जनहानि तो नही हुई मगर एक बकरी दबने से मर गई,ग्रामवासी छोटे गुप्ता पुत्र शोभाराम के घर के पीछे पुराना मकान है सुबह 9बजे अचानक मकान गिर गया कमरे में बंधी बकरी और भैंस पर मकान गिर गया मौके पर बकरी की मौत हो गई और भैंस गंभीर घायल हो गई,गनीमत रही कि कोई कमरे में मौजूद नहीं था वरना जनहानि भी हो सकती थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!