संविधान दिवस के पावन अवसर पर सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में विभिन्न प्रतियोगितायें सम्पन्न करायीं गयीं – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

संविधान दिवस के पावन अवसर पर सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में विभिन्न प्रतियोगितायें सम्पन्न करायीं गयीं

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता ::मैनपुरी:: अवनीश कुमार :: Date ::26 .11 .2022 ::संविधान दिवस के पावन अवसर पर सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में विभिन्न प्रतियोगितायें सम्पन्न करायीं गयीं-विद्यार्थियों को संविधान के प्रारूप एवं प्रस्तावना से भी अवगत् कराया गया

मैनपुरी- संविधान दिवस के पावन अवसर पर सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में विभिन्न प्रतियोगितायें सम्पन्न करायीं गयीं | जिन नियमों एवं कानूनों के आधार पर किसी देश की शासन सत्ता का कार्य चलाया जाता है, वह हमारा संविधान है। हमारे देश की सुचारु रूप से संचालित शासन व्यवस्था में भारतीय संविधान का विशेष महत्व है। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रातःकालीन सभा स्थल पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने संविधान की उद्देश्यिका का शपथपूर्वक पाठ सभी विद्यार्थियों को कराया एवं उसके सरल अर्थ को सभी विद्यार्थियों को समझाया।
विद्यालय के सीनियर वर्ग के छात्रों को संविधान निर्माण, उसकी संरचना तथा उसके मूल उददेश्य से परिचित कराने लिये एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग के छात्रों के लिये संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र एवं स्केच निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगी छात्रों को संबोधित करते हुये विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने कहा कि संविधान वास्तविक रूप से हमारे देश लिए सर्वथा उपयुक्त है क्योंकि जिस तरह से सुव्यवस्थित शासन प्रणाली हमारे देश में संचालित हो रही है, वह हमारे इस लिखित एवं विस्तृत संविधान का ही सुपरिणाम है। हमारे संविधान में बहुत लचीलापन है, जो आधुनिक समय के अनुसार है। हम उस देश के निवासी हैं जहाँ सभी के प्रति समानता एवं एकता की भावना रखी जाती है और हर व्यक्ति को उसकी त्रुटियों को सुधारने का अवसर दिया जाता है, इसलिए हमारा संविधान समानता एवं भाई चारे की भावना स्थापित करने का पक्षधर है।
बुनियादी तौर पर हमारा संविधान हमारे देश के लिए उपयुक्त है, जिसमें सर्वधर्म सम्भाव की भावना हर जगह मिलती है, परन्तु कुछ ऐसी भी बातें हैं जिन पर आज के समय को देखते हुए चर्चा की जरूरत है।
संविधान के प्रति जागरूकता की आवश्यकता के बारे में बताते हुये प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने कहा कि वास्तव में आने वाला भविष्य विद्यार्थियों का ही है और हमारे देश का संविधान जोकि विश्व का सबसे बड़ा संविधान है, हमें पग-पग पर नियम एवं कानून के साथ चलने की हिदायत देता है। हमारा संविधान यह स्पष्ट करता है कि अमीर-गरीब, उच्च-निम्न सभी वर्ग के नागरिकों के लिए समस्त कानून व्यवस्था समान रूप से है। यहाँ किसी के प्रति कोई भेद-भाव नहीं किया जाता है। हम सभी व्यक्तियों का यह कर्तव्य है कि हमें अपने संविधान का पूर्ण सम्मान करते हुए उसके बताए गए पद चिन्हों पर चलना चाहिए तथा देश की शासन व्यवस्था में अपनी भूमिका सदैव उचित रूप से निभानी चाहिए। हमें कभी-भी ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जो हमारे संविधान के अनुकूल न हो।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा कुसुम मोहन, उप प्रधानाचार्य जय शंकर तिवारी,एवं समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!